Home Panchayat Viral Detergent Advertisement Which Was Not To Be Made

वायरल हो रहा है चीन का डिटर्जेंट विज्ञापन, जिसे बनना ही नहीं चाहिए था

Updated Sat, 18 Jun 2016 12:44 PM IST
विज्ञापन
DetergentCP
DetergentCP
विज्ञापन

विस्तार

डिटर्जेंट का मतलब क्या होता है? सफाई। अगर आप वैज्ञानिक कारणों की ओर देखें तो जानेंगे कि कुछ दाग-धब्बे, खासतौर पर तेल या फैट के धब्बे साबुन से साफ नहीं होते थे क्योंकि साबुन हाइड्रोफोबिक होता है इसलिए सर्फ़ या डिटर्जेंट बनाया गया। आज भी डिटर्जेंट की बिक्री उसकी सफाई के आधार पर ही होती है। 'चमकता व्हाइट हो तो टाइड हो' और 'दाग अच्छे हैं' जैसे पंच-लाइन टाइड और सर्फ़ एक्सेल की ब्रांड वैल्यू बढ़ा रहे हैं। अभी फेसबुक पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो भी एक डिटर्जेंट के बारे में ही है जिसमें एक सांवले रंग के लड़के को वॉशिंग मशीन में डालकर डिटर्जेंट से धोकर गोरा बना दिया गया है। चीन के इस डिटर्जेंट के विज्ञापन को कई लोग रेसिस्ट मान रहे हैं तो कईयों का कहना ये है कि उस सांवले इंसान ने इसमें काम ही क्यों किया? उसे मना कर देना चाहिए था क्योंकि ये सिर्फ़ उसके बारे में नहीं है, ये नस्लभेदी विज्ञापन है। कई चीनी लोग इस बात का दावा कर रहे हैं कि उन्होंने अपने देश के चैनलों पर ये विज्ञापन कभी नहीं देखा और न ही वहां के सोशल मीडिया पर ये विज्ञापन देखने को मिल रहा है। बहस इस बात पर भी हो रही है कि क्या हमें अब भी ये समझने की ज़रूरत है कि सफाई और सफेदी में फ़र्क होता है? हर साफ चीज़ सफेद नहीं हो सकती और हर सफेद चीज़ साफ नहीं होती। फिलहाल इसपर खूब बातें हो रही हैं। Detergent विकास और तकनीक के तमाम दावे करने वाले लोग अब भी गोरेपन में उलझे हुए हैं। रंग के आधार पर अच्छाई और बुराई तय की जाती है। आज भी मां दुर्गा बहुत खूबसूरत, बड़े नैनों वाली और अच्छी कद-काठी वाली होती हैं और महिषासुर काला होता है। बुराई का रंग ही 'खराब' है और यहां खराब का मतलब है काला। हम ब्लैक को सेक्सी मानने के बावजूद इंस्टेंट गोरेपन के लिए परेशान हैं वो भी इस कदर कि सफेद देखते ही उछल पड़ते हैं। हाल ही में आए बजाज सीएफएल के एक विज्ञापन में भी ऐसी ही चीज़ें दिखाई गई थीं। सांवली लड़की को लड़के वाले देखने आने को थे। घर का बल्ब बदल कर उन्हें धोखे में रखा गया कि लड़की गोरी है और शादी पक्की हो गई। आज भी वैवाहिक विज्ञापनों में आपको लम्बी, खूबसूरत और खासतौर पर गोरी लड़कियों की मांग देखने को मिलेगी। अगर पूछो कि गोरी लड़की क्यों चाहिए तो कई बार इतने घटिया जवाब मिलते हैं कि क्या कहें। काली लड़की कौन पसंद करता है? लड़की को सुंदर ही होना चाहिए.. जैसी बातें आम हैं और सुंदरता मतलब गोरापन। [fbvideo link="https://www.facebook.com/OffTopicPage/videos/1198245800226542/" width="500" height="400" onlyvideo="1"]   वैसे यहां बहस इस बात पर भी हो सकती है कि लड़की को सुंदर ही क्यों होना चाहिए? पर लौटते हैं इस विज्ञापन पर, लड़की ने वॉशिंग मशीन में धोखे से लड़के को डाल दिया और जो लड़का उसमें से निकला उस पर फिदा हो गई। ऐसे विज्ञापन और ऐसी मानसिकता तब तक खत्म नहीं होगी जबतक वॉशिंग मशीन से निकलता लड़का खुद नई स्किन से प्रेम करती लड़की को ठुकराना नहीं सीख लेता। जबतक बल्ब से गोरी होती लड़की अपना रिश्ता टूट जाने के डर के बावजूद खुद खड़ी होकर यह नहीं कह देती कि मैं सांवली हूं और मुझे अपना यह सलोनापन पसंद है। विज्ञापन हमें एक अभाव के भाव से ग्रस्त करता है और उसी में उसकी सफलता है। काश! कि यह लड़का रंग-मोह की लालसा से ऊपर उठकर सोच पाता और इस एहसास को समझ पाता कि रंग बदलकर उसने अपनी पहचान खो दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree