Home Panchayat Virat Kohli Stops Endorsing Soft Drink Maker Pepsi And Fairness Products

विराट ने ठुकराया पेप्सी और गोरेपन की क्रीम का विज्ञापन, कहा- जो इस्तेमाल करते हैं उसी का करेंगे एड

Updated Sat, 16 Sep 2017 06:11 PM IST
विज्ञापन
Virat Kohli stops endorsing soft drink maker Pepsi and fairness products
विज्ञापन

विस्तार

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने खुद को सामाजिक सरोकार से जुड़े युवा आइकन की पहचान बनाने के लिये शीतल पेय पदार्थ पेप्सी और गोरा बनाने वाली एक उत्पाद के प्रचार करने से मना कर दिया। विराट के मुताबिक ये उत्पाद जंक फूड और नस्लवाद को बढ़ावा देते हैं। 

मौजूदा टीम के सबसे बड़े सितारों में से एक इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने फैसला किया है कि वह सिर्फ उन्हीं उत्पादों का प्रचार करेंगें जिससे वह खुद को जोड़ सकें, जिसका इस्तेमाल वह खुद कर सकें। 

विराट के साथ काम कर चुके एक शख्स ने कहा कि उनके इस फैसले का सबसे बड़ा असर पेप्सी पर पड़ेगा, जिसका प्रचार वह 2011 से कर रहे थे। पेप्सी के साथ विराट का करार इस साल अप्रैल में खत्म हुआ जिसके बाद विराट ने कहा था कि वह लोगों से ऐसे उत्पाद का सेवन करने के लिये नहीं कह सकते जो वह खुद नहीं लेते है। 

विराट गोरा बनाने का दावा करने वाली फेयरनेस क्रीम का भी विज्ञापन अब नहीं करेगे। उन्होंने कहा है कि वह अब इस विचार को बढ़ावा देंगे कि किसी का सम्मान उसके गुणों और मेहनत के बल पर बढ़ता है न कि त्वचा के गोरेपन से। 
 

कोहली के विज्ञापनों को प्रबंध करने वाली कॉर्नरस्टोन ने इस मुद्दे पर कुछ कहने से मना कर दिया है, लेकिन भारतीय कप्तान के साथ करीब से काम करने वाले ने बताया कि कोहली अपने सामाजिक सरोकार को लेकर ज्यादा सहज हो गये है। 

विज्ञापन के लिए रोजाना चार से पांच करोड़ का मेहनताना लेते हैं विराट

फिलहाल कोहली लगभग 17 ब्रांडों का विज्ञापन करते हैं, जिनमें प्रमुख रूप से ग्लोबल न्यूट्रीशन कंपनी का प्रोडक्ट हर्बालाइफ, पुमा, ऑडी कार और टिसोट वॉच घड़ी का विज्ञापन शामिल है। पेप्सी के विज्ञापन के लिए उन्हें कितने पैसे मिलते थे, इस बात का पेप्सी ने खुलासा नहीं किया है। लेकिन उन्हें केवल एमआरएफ टायर और पुमा ब्रॉन्ड के विज्ञापन के लिए ही लगभग सौ करोड़ रुपये मिलते हैं। कोहली इस वक्त किसी भी ब्रॉन्ड के विज्ञापन के लिए रोजाना के हिसाब से साढ़े चार करोड़ से लेकर पांच करोड़ रुपये तक लेते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree