Home Panchayat Why National Voters Day Is Celebrated On Today Only

राष्ट्रीय मतदाता दिवस, आज है, लेकिन आज ही क्यूं?

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Wed, 25 Jan 2017 12:33 PM IST
विज्ञापन
राष्ट्रीय मतदाता दिवस
राष्ट्रीय मतदाता दिवस - फोटो : source
विज्ञापन

विस्तार

नेशनल वोटर्स डे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस। हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का फैसला साल 2011 में लिया गया। जब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे। तब लॉ मिनिस्ट्री के एक प्रोपोजल को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। जिसके बाद से 25 जनवरी को 'नेशनल वोटर्स डे' के रूप में मनाने का  फैसला मंजूर किया गया। साल था 2011।  

इस दिन की एक सबसे ख़ास बात ये है कि आज के दिन को देश के सभी मतदाताओं के नाम, मतलब वोटर्स के नाम दिया गया है। जिसके पीछे मुख्य मकसद था नए वोटर्स को जोड़ना। और ख़ास कर ऐसे वोटर्स जो कि नए-नए वोटिंग लिस्ट में आने के लायक हुए हैं।

मतलब जिन्होंने अभी-अभी 18 की उम्र को छुआ हो। उस साल की पहली जनवरी को। ऐसे नए वोटर्स को वोटिंग लिस्ट में जोड़ने के लिए नए-नए कार्यक्रम किए जाएं। उन्हें जागरूक किया जाए। क्योंकि इलेक्शन कमीशन को लगा कि जो आज कल के नए लड़के हैं वो वोटर लिस्ट में अपना नाम डलवाने के लिए ज्यादा ध्यान दे नहीं रहे। 

तब की सूचना एवं प्रसारण मंत्री थीं अंबिका सोनी। उन्होंने बताया था कि आज की तारीख में वोटर लिस्ट में जो नए युवा जुड़ रहे हैं, उनका रेट 20-25% से भी कम है। 

तब इलेक्शन कमीशन ने देश के करीबन 8।5 लाख पोलिंग बूथों पर जितने भी युवा मतदाता हैं उनको वोटर लिस्ट में जोड़ने की मुहीम चलाने की सोची और तब से आज तक 25 जनवरी को किसी न किसी नई थीम के साथ इस दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
 

अब एक और सवाल तारीख 25 जनवरी ही क्यों? 


जब देश का संविधान तैयार किया जा रहा था। तब संविधान में इलेक्शन कमीशन को देश में होने वाले हर तरह के चुनाव की तैयारी और उसे सहो तरीके से पूरा कराने की जिम्मेवारी दी गई थी। जिसमें विधानसभा से लेकर लोकसभा और उप राष्ट्रपति से लेकर राष्ट्रपति तक के चुनाव की जिम्मेवारी दी गई थी। और इस नज़रिए के साथ 25 जनवरी 1950 को इलेक्शन कमीशन को तैयार किया गया था।

जिसके पहले चीफ़ थे 'सुकुमार सेन'। वो 21 मार्च 1950 से 19 दिसंबर 1958 तक इस पद पर थे। 

अभी यानी आज की तारीख में सैय्यद नसीम अहमद ज़ैदी इलेक्शन कमीशन के चीफ़ हैं। आज का दिन ये भी बताता है कि आपका एक-एक वोट कितना कीमती है और कितना महत्वपूर्ण है. तो इसकी कीमत समझिए और इसका इस्तेमाल सही तरीके से सोच समझ कर कीजिए. 

 

Firkee की पूरी टीम की तरफ से आप सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की खूबसारी मुबारकबाद!


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree