Home Panchayat Will Play Against Pakistan Even If I Lose A Leg Ms Dhoni Told Msk Prasad

जब धोनी बोले एक टांग के साथ भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलूंगा!

Updated Mon, 28 Aug 2017 02:37 PM IST
विज्ञापन
Will play against Pakistan even if I lose a leg, MS Dhoni told MSK Prasad
- फोटो : NDTV Sports
विज्ञापन

विस्तार

महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कैप्टन कूल कहे गए। लेकिन उनकी पारियां और तेवर गवाह है कि वे कूल नहीं हैं। वे बोलते कम हैं, लेकिन उनके शांत तेवरों में किसी सिंह का भांति गरजना छिपी रहती है। टीम इंडिया के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने धोनी के तेवरों से जुड़ी एक बेहद खास बात एक एक कार्यक्रम के दौरान बताई, जिसे सुनकर धोनी और टीम इंडिया के फैंस गदगद हो गए।

प्रसाद ने बताया कि एशिया कप के दौरान बांग्लादेश में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से था, लेकिन मैच से पहले जिम में वजन उठाते वक्त धोनी पीठ में चोट खा गए। धोनी वजन के साथ गिर पड़े थे और उन्हें तगड़ा झटका लगा था। वो तो अच्छा हुआ कि वजन उनके ऊपर नहीं गिरा। धोनी की हालत ऐसी थी कि वह चल नहीं पा रहे थे। उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया। 

धोनी के चोट खाने के वजह से सिलेक्टर प्रसाद सकते में पड़ गए। अगले दिन मैच होना था। वह धोनी के कमरे में गए और उनके रिप्लेसमेंट के बारे में पूछा तो धोनी ने चिंता न करने को कहा। 

प्रसाद ने इस बारे में मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल से बात की तो उन्होंने रात के वक्त प्रसाद से धोनी के पास एक बार और जाकर बात करने के लिए कहा। 

प्रसाद धोनी के कमरे में गए तो वह वहां नहीं थे। प्रसाद ने देखा कि धोनी स्वीमिंग पूल के तरफ जा रहे थे, वह ठीक से चल नहीं पा रहे थे, घिसटते हुए जा रहे थे। इस हालत में उन्होंने धोनी से मैच में खेलने के बारे में पूछा तो धोनी ने कहा कि आप चिंता न करें।

प्रसाद ने सोचा कि जब धोनी चल तक नहीं पा रहे हैं तो मैच कैसे खेल पाएंगे। इसलिए पार्थिव पटेल को मैच के लिए तैयार किया गया।

प्रसाद ने देखा कि अगले दिन पार्थिव पटेल के नाम का एलान होने से पहले धोनी पैड बांधकर तैयार थे। उन्होंने प्रसाद को बुलाया और कहा- आप परेशान क्यों हो रहे हैं, मेरी एक टांग भी होगी तो भी में पाकिस्तान के खिलाफ खेलूंगा।

इसके बाद धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने मैच खेला और पाकिस्तान को हराया।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree