Home Fun Parle G Becomes Worlds No 1 Biscuit

पार्ले-जी बना दुनिया नंबर.1 बिस्किट, हर सेकंड में 4.5 हजार लोग खाते हैं पार्ले-जी!

Updated Mon, 30 May 2016 11:06 AM IST
विज्ञापन
SOW_parle-g_620x413
SOW_parle-g_620x413
विज्ञापन

विस्तार

रातों की भूख हो या दोपहर की थकान, पार्ले जी ही है सही समाधान। कुछ सेहतमंद खाना हो या चाय की चुस्कियों का कोई साथी चाहिए, पार्ले जी है न।  देश के घर-घर में जाना जाने वाला पार्ले जी हम सभी के लिए सबसे सेहतमंद और सस्ता बिस्किट माना जाता है। पार्ले-जी सबसे पुराने ब्रांड नामों में से एक होने के साथ-साथ दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्किट है।

दुनिया में नंबर 1

48440533.cmsऑल इंडिया नील्‍सन सर्वे रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार पारले प्रोडक्‍ट्स बिस्किट कंपनी शेयर के मामले में ब्रिटानिया से 0.5 फीसदी पीछे थी। इसके बावजूद सबसे ज्‍यादा बिक्री के मामले में पारले-जी नंबर वन पर है। यह बिस्किट देश के हर कोने में उपलब्‍ध है। इतना ही नहीं विदेश में भी पार्ले-जी की बहुत ज्‍यादा डिमांड है। इन्‍हीं वजहों से यह बिस्किट देश और दुनिया में नंबर 1 है। भारत के ग्लूकोज़ बिस्किट श्रेणी के 70% बाजार पर इसका कब्ज़ा है, इसके बाद नंबर आता है ब्रिटानिया के टाइगर (17-18%) और आईटीसी के सनफीस्ट (8-9%) का।

रेलवे स्टेशन विले पार्ले से मिला नाम

vile parle stationv21929 में भारत जब ब्रिटिश शासन के अधीन था तब पारले जी पार्ले प्रोडक्ट्स नामक एक छोटी कंपनी का निर्माण हुआ था। "पार्ले जी" नाम को मुंबई के उपनगरीय रेलवे स्टेशन विले पार्ले से लिया गया है। यह पार्ले नामक पुराने गांव पर आधारित है। मुंबई के उपनगर विले पारले जी (पूर्व) में मिठाइयों तथा टॉफियों के उत्पादन के लिए एक छोटे कारखाने को स्थापित किया गया। एक दशक बाद वहां बिस्किट का उत्पादन भी शुरू कर दिया गया जिसके बाद से बढ़कर यह भारत की सबसे बड़ी खाद्य उत्पाद कंपनियों में से एक हो गयी है। आज पार्ले जी बिस्किट 2 रूपये से लेकर 50 रूपये तक आता है लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाले पैकट 5 रूपये वाला ही है।

हर सेकंड में 4.5 हजार लोग खाते हैं यह बिस्किट

91WtmOqYL9L._SL1500_पार्ले जी बिस्किट समाज का हर वर्ग चाहे वो गरीब हो या करोड़पति, चाहे वो बच्चा हो या बूढ़ा, हर कोई खाता है। पार्ले-जी अकेला ऐसा बिस्किट है जो कि गांवों से लेकर शहरों तक में एक ही रेट से बिकता है और दोनों जगह ही इसकी लोकप्रियता एक समान है। 2009-10 के आंकड़ों पर गौर करें तो पार्ले-जी की बिक्री दुनिया के चौथे सबसे बड़े बिस्किट उपभोक्ता मुल्क चीन से भी ज्यादा है। भारत से बाहर पारले-जी यूरोप, ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा आदि में भी उपलब्ध है। यही वजह है कि हर सेकंड में 4.5 हजार लोग यह बिस्किट खाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree