Home Omg Oh Teri Ki R And L On Head Phones

हेड फोन पर R और L क्यों लिखा होता है!! अगर तुम्हें इसका मतलब Right और Left पता है तो तुम गलत हो

Updated Thu, 28 Jul 2016 12:47 PM IST
विज्ञापन
Creative-IN-EAR-Earphone-EP-1051350-1-213ff
Creative-IN-EAR-Earphone-EP-1051350-1-213ff
विज्ञापन

विस्तार

हेड फोन लगा कर गाना सुनने में और गर्ल-फ्रेंड से बात करने में तो बड़ा मज़ा आता है। यहां तक कि भईया जी अगर अॉफिस में हो तो भाभी जी हेड फोन लगा कर उनसे बात करते-करते घर का सारा काम कर लेती हैं। हां और बिना गाना सुने नींद भी नहीं आती, रात को बिना हेड फोन लगाए गाना सुन भी नहीं सकते हैं। बाइक पर बैठ कर, हवा में गाड़ी उड़ाना और हेड फोन से गाना सुनना आनन्दमयी होता है। आपको लग रहा होगा कि हम हेड फोन पर निबन्ध क्यों लिख रहे हैं। है न!! हमें भी निबन्ध लिखने का कोई शौक नहीं लेकिन आप अगर बगुले की तरह ध्यान देने वाले प्राणी हैं तो हेड फोन लगाते समय एक बात का गौर ज़रूर किये होंगे। जी हां तो बताइये हेड फोन पर R और L क्यों लिखा होता है? ep600_hires1-5d082 नहीं पता होगा। और हां उत्तर ये नहीं है कि एक लीड दायें कान में और एक लीड बाएं कान में लगाने के लिए हेड फोन पर R और L लिखा होता है। ये उत्तर भी हो सकता है पर इसका सही कारण कुछ और है। जो पुरी तरह सही है। हम बताते हैं। आप गाना सुनते समय कभी ध्यान दिये होंगे कि दोनों कानों में अलग-अलग तरह की म्यूज़िक आती है। चलिए अगर नहीं ध्यान दिया तो कोई बात नहीं, आपने कभी कोई वीडियो या कोई फिल्म हेडफोन लगा कर तो देखा और सुना ही होगा। अगर उस वीडियो में कोई कार स्क्रीन के बाईं तरफ से आ रही है तो आवाज़ पहले आपके बाएं कान में जाएगी फिर धीरे-धीरे दाएं कान में जाएगी। universal-earphones-proximity-625x367 तो मतलब ये हुआ कि R और L साउन्ड को अलग-अलग करने के लिए लिखा होता है ताकि साउन्ड मिक्स न हो और आप गाने का या मूवी का मज़ा अच्छे से ले सकें। अगर जानकारी अच्छी लगी तो औरों को भी बताओ। हंसते रहो मुस्कुराते रहो तुम्हारा दिन अच्छा जाए। :-)
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree