Home Social Umaid Bhawan Palace Jodhpur Named Best Hotel In World

जोधपुर के इस होटल की पहुंच पूरी दुनिया भर में है, चुना गया नंबर 1

Updated Fri, 22 Jan 2016 04:36 PM IST
विज्ञापन
cover-umaid
cover-umaid
विज्ञापन

विस्तार

राजाओं-महाराजाओं की नगरी, कला और संस्कृति का प्रतीक, सुंदरता का पर्याय और लोक संस्कृति और समृद्धि का प्रतिबिंब- राजस्थान भारत की शाही गरिमा और भव्यता को खुल कर बयान करता है। रजवाड़ो की यह नगरी हर कोई देखना और घूमना चाहता है। इसी महानता के चलते, TripAdvisor के यात्रियों ने जोधपुर के उमेद भवन पैलेस को देश का ही नहीं, बल्कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ होटल चुना है।       6-umaid इस राजमहल का निर्माण 1928 से 1943 के बीच महाराजा उमेद सिंह के लिए हुआ। इस होटल का कुछ हिस्सा ताज समूह द्वारा होटल के रूप में प्रयोग होता है। यह होटल मॉडर्न जिंदगी और भारतीय संस्कृति के मिश्रण के एक शानदार उदाहरण है।   9-umaidयह शाही राजमहल 26 एकड़ में फैला हुआ है। कुल 347 कमरों वाले इस राजमहल में बेहद बड़ा और खूबसूरत बगीचा भी है। इन 347 में से 64 कमरों को होटल में आने वाले महमानों के लिए सुइट्स और कमरों के रूप में प्रयोग किया जाता है।   7-umaid यहां आने वाले महमानो का स्वागत ढोल-नगाड़ो की थाप से शाही मखमली शामियाने में शैपियन के साथ किया जाता है। इसके अलावा यहां के अंडरग्राउंड पूल, स्पा और बड़े डाइनिंग हॉल इसके शाही अंदाज में चार चांद लगाते हैं। इसके अलावा यहां बहुत विशाल संग्राहलय भी है।   8-umaid यहाँ पर एक रात ठहरने की कीमत करीब 50,000 रुपए है।     1-umaidउमेद भवन होटल में परिवर्तित होने वाला इकलौता होटल नहीं है। 1970 से ही ताज समूह शाही महलों को शाही अनुभवों के लिए होटलों में तब्दील किया जा रहा है। इसमें उदयपुर के लेक पैलेस और रामबाग पैलेस, हैदराबाद का फलकनुमा पैलेस और बनासर के नादेसर पैलेस का नाम प्रमुख है।   5-umaidउमेद भवन का डिजाइन एक मशहूर आर्किटेक्ट हैनरी लैंचेस्टर, ने किया था। उनका प्रयास था कि इस महल से वो भारतीय सभ्यता के साथ-साथ पश्चिमी कला और संस्कृति भी दिखा सकें।   2-umaidTripAdvisor की विश्व की टॉप 25 होटलो में नाम दर्ज करने वाली दूसरी होटल है कबीनी, कर्नाटक की ऑरेंज काउंटी रिसॉर्ट, जो 13वें नंबर पर हैं।   4-umaidअब भईया हम तो इतना महंगा होटल अफोर्ड नहीं कर सकते। अगर आप कर सकते हैं, हो आइए जोधपुर एक बार, और मजा लें दुनिया के नंबर 1 होटल में रहने का....
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree