Home Omg Oh Teri Ki The Man Eating Leopard Of Rudraprayag

इस 'तेंदुए' ने गढ़वाल में 125 लोगों को बनाया था अपना निवाला!

Updated Thu, 26 May 2016 03:09 PM IST
विज्ञापन
Untitled-3
Untitled-3
विज्ञापन

विस्तार

1918 से 1926 तक पहाड़ों में बसा गढ़वाल हर शाम सन्नाटे की चादर ओढ़ लिया करता था। घर में सब लोग कैद हो जाया करते थे, मानो इलाके में कोई मातम मन रहा हो। 500 वर्ग किलोमीटर के इलाके में कोई भी शख्स रात को घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं करता था। वर्ना उसे मिलती थी मौत। रुद्रप्रयाग के इलाके में सक्रिय एक नरभक्षी तेंदुए ने आठ साल में 125 लोगों को अपना निवाला बनाया। जानिए कैसे इस नरभक्षी तेंदुए का अंत हुआ। jim_corbettआठ साल तक जंगल के इस कोने से उस कोने तक छुपे रहने में माहिर तेंदए ने गढ़वाल के लोगों का 8 साल तक जीना मुश्किल कर दिया। इस तेंदुए के आतंक की ख़बरें सिर्फ़ भारत तक सिमित नहीं थीं, बल्कि खबरें ब्रिटेन के अखबारों की भी सुर्खिया बन गईं। यहां तक कि ब्रिटेन की संसद में भी उसकी चर्चा होने लगी। Corbett-Panarmaneaterतेंदुए को पकड़ने में कई शिकारी और आर्मी के स्पेशल यूनिटों के हाथ नाकामी लगी। 90 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के गवर्नर ने नैनीताल के जिम कॉर्बेट के मशहूर शिकारी से संपर्क किया। जिसके बाद 1925 को उन्हें तेंदुए को मारने की इजाज़त मिली। 1428695740783इससे पहले वो चंपावत की नरभक्षी बाघिन को मार चुके थे। चंपावत की आदमखोर बाघिन ने कुमाऊं और नेपाल में करीब 430 लोगों को मारा था। तेंदुए को मारने की अनुमति लेने के बाद कॉर्बेट कई दिनों की पैदल यात्रा कर कुमाऊं से गढ़वाल पहुंचे। कई दिनों तक वह तेंदुए की खोज करते रहे, वहीं दूसरी तरफ तेंदुआ आए दिन लोगों को अपना शिकार बनाता जा रहा था। आखिरकार 26 मई 1926 की रात जिम कॉर्बेट को कामयाबी मिल गई।  तेंदुआ की गोली लगने से मौत हो गई थी। corbettxजिम कॉर्बेट ने जब उस बूढ़े तेंदुए को देखा तो पता चला कि उसका एक नुकीला दांत काफी पहले से टूटा हुआ था। पता चला कि दो नौसिखिये शिकारियों ने आठ-नौ साल पहले उस जवान तेंदुए का शिकार करने की कोशिश की। गोली उसके दांत में लगी और तब से वो जंगली जानवरों का शिकार कर पाने में असक्षम हो गया। भूख से बेहाल तेंदुए ने पेट भरने के लिए कोमल मांस वाले इंसान पर झपटना शुरू कर दिया। leopard-on-a-tree-3759सूर्योदय के वक्त तेंदुए की लाश के पास पहुंचे जिम कॉर्बेट ने उसे सहलाया। तेंदुए की मौत देखकर कॉर्बेट इतने दुखी हुए कि उन्होंने वन्य जीवन को बचाने की मुहिम छेड़ दी। जिम कॉर्बेट की ही सलाह पर 1936 में ब्रिटिश सरकार ने उत्तराखंड में एशिया का पहला नेशनल पार्क बनाया। जिम कॉर्बेट के भारत छोड़कर केन्या जाने के बाद उनके मित्र और उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत ने पार्क का नाम जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree