Home Trending Do You Know These Interesting Facts That Go Viral On Whatsapp

इन रोचक तथ्यों को जानकर आप आइंस्टीन जैसा फील करेंगे! घर, कॉलेज, दफ्तर, कहीं भी पीछे नहीं रहेंगे!

Updated Sat, 19 Aug 2017 08:55 PM IST
विज्ञापन
Do you know these interesting facts that go viral on whatsapp?
- फोटो : Demo Pic
विज्ञापन

विस्तार

सबसे पहले आपको बता दें कि ये जानकारियां व्हॉट्सएप पर वायरल हो रही हैं। इसलिए फिरकी टीम इनकी पुष्टि नहीं करती है। 

1. 📚 चीनी को जब चोट पर लगाया जाता है, दर्द तुरंत कम हो जाता है...

2. 📚 जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके दिमाग को कुछ समय के लिए बंद कर सकती है...

3.📚 92% लोग सिर्फ हंस देते हैं जबकि उन्हें सामने वाले की बात समझ नहीं आती...

4.📚 बतख अपने आधे दिमाग को सुला सकती हैं जबकि आधा दिमाग जगा रहता...

5.📚 कोई भी अपने आप को सांस रोककर नहीं मार सकता...

6.📚 स्टडी के अनुसार : होशियार लोग ज्यादातर अपने आप से बातें करते हैं...

7.📚 सुबह एक कप चाय की बजाए एक गिलास ठंडा पानी आपकी नींद जल्दी खोल देता है...

8.📚 जुराब पहन कर सोने वाले लोग रात को बहुत कम बार जागते हैं या बिल्कुल नहीं जागते...

9.📚 फेसबुक बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग के पास कोई कॉलेज डिगरी नहीं है...

10.📚 आपका दिमाग एक भी चेहरा अपने आप नहीं बना सकता, आप जो भी चेहरे सपनों में देखते हैं वो जिदंगी में कभी ना कभी आपके
द्वारा देखे जा चुके होते हैं...

11.📚 अगर कोई आप की तरफ घूर रहा हो तो आप को खुद एहसास हो जाता है, चाहे आप नींद में ही क्यों ना हों...

12.📚 दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है...

13.📚 85% लोग सोने से पहले वो सब सोचते हैं जो वो अपनी जिंदगी में करना चाहते हैं...

14.📚 खुश रहने वालों की बजाय परेशान रहने वाले लोग ज्यादा पैसे खर्च करते हैं...

15.📚 मां अपने बच्चे के भार का तकरीबन सही अदांजा लगा सकती है जबकि बाप उसकी लंबाई का...

16.📚 पढ़ना और सपने लेना हमारे दिमाग के अलग-अलग भागों की क्रिया है इसी लिए हम सपने में पढ़ नहीं पाते...

17.📚 अगर एक चींटी का आकार एक आदमी के बराबर हो तो वो कार से दुगुनी तेजी से दौड़ेगी...

18.📚 आप सोचना बंद नहीं कर सकते...

19.📚 चींटीयां कभी नहीं सोतीं...

20.📚 हाथी ही एक ऐसा जानवर है जो कूद नहीं सकता...

21.📚 जीभ हमारे शरीर की सबसे मजबूत मासपेशी है...

22.📚 नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पैर पहले रखा था, उस समय उसका दिल 1 मिनट में 156 बार धड़क रहा था...

23.📚 पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल के कारण पर्वतों का 15,000 मीटर से ऊंचा होना संभव नहीं है...

23.📚 शहद हजारों सालों तक खराब नहीं होता...

24.📚 समुंद्री केकड़े का दिल उसके सिर में होता है...

25.📚 कुछ कीड़े भोजन न मिलने पर खुद को ही खा जाते है...

26.📚 छींकते वक्त दिल की धड़कन 1 मिली सेकेंड के लिए रुक जाती है...

27.📚 लगातार 11 दिन से अधिक जागना असंभव है...

28.📚 हमारे शरीर में इतना लोहा होता है कि उससे 1 इंच लंबी कील बनाई जा सकती है...

29.📚 बिल गेट्स 1 सेकेंड में करीब 12,000 रूपए कमाते हैं...

30.📚 आप को कभी भी ये याद नहीं रहेगा कि आपका सपना कहां से शुरू हुआ था...

31.📚 हर सेकेंड में 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है...

32.📚 कंगारू उल्टा नहीं चल सकते...

33.📚 इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन से आती है...

34.📚 एक गिलहरी की उमर 9 साल होती है...

35.📚 हमारे हर रोज 200 बाल झड़ते हैं...

36.📚 हमारा बांया पांव दांये पांव से बड़ा होता हैं...

37.📚 गिलहरी का एक दांत हमेशा बढ़ता रहता है...

38.📚 दुनिया के 100 सबसे अमीर आदमी एक साल में इतना कमा लेते हैं जिससे दुनिया की गरीबी 4 बार खत्म की जा सकती है...

39.📚 एक शुतुरमुर्ग की आंखें उसके दिमाग से बड़ी होती हैं...

40.📚 चमगादड़ गुफा से निकलकर हमेशा बांई तरफ मुड़ती है...

41.📚 ऊंट के दूध का दही नहीं बन सकता...

42.📚 एक काॅकरोच सिर कटने के बाद भी कई दिन तक जीवित रह सकता है...

43.📚 कोका कोला का असली रंग हरा था...

44.📚 लाइटर का अविष्कार माचिस से पहले हुआ था...

45.📚 रुपये कागज से नहीं बल्कि कपास से बनते हैं...

46.📚 मनुष्य के दिमाग में 80% पानी होता है...

47.📚 मनुष्य का खून 21 दिन तक स्टोर किया जा सकता है...

48.📚 फिंगर प्रिंट की तरह मनुष्य की जीभ के निशान भी
अलग-अलग होते हैं...
🌍🌎
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree