Home Trending Funny Viral Whatsapp Jokes And Soacial Media Posts

उल्लू बोलने पर मुंह भी उल्लू जैसा बन जाता है!

Updated Mon, 26 Jun 2017 02:20 PM IST
विज्ञापन
Funny & Viral whatsapp jokes and soacial media posts
- फोटो : firkee
विज्ञापन

विस्तार

सजा भुगतने के लिए तैयार हो जाओ!

कुछ लोग अब भी आडवाणी को president बनाने की मांग कर रहे हैं, उनको बता दूं कि आईपीसी की धारा 501 और 502 के तहत बुजुर्ग आदमी को छेड़ने पर 2 साल की सजा का प्रावधान है।
🙏🏻🙏🏻

स्पीड कम करने का नायाब फॉर्मूला!

😀😀: कोई जाकर इन सड़क पर बोर्ड लगाने वालों को समझाओ... 

हर जगह लिखते हैं
'घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है'

बंदा गाड़ी और तेज चलाता है। पता नहीं कौन मिलने आया है।

अगर लिखा जाए
'घर पर बीबी इंतजार कर रही है'
तो बन्दे की स्पीड खुद ब खुद कम हो जाएगी। 
😂😂😜😜

जन हित मैं जारी

Advani to Nirmal Baba

Baba...    कृपा नहीं आ रही

Baba....एक बार अपने नाम में से V हटा कर देखो, कृपा आनी शुरू हो जाएगी।

😀😃😜😎

🙏 Dedicated to All the House Wife's 👍

एक महिला से जब किसी ने पूछा कि
आप Working Woman हो या House Wife?
तब उसने जो जवाब दीया, सचमुच दिल को छू लेने वाला था!

मै Full Time - Working Woman हूं ...
सुबह मैं Alarm Clock हूं , मैं घर की Cook , Waiter, Servant हूं!

Part - time धोबिन,  टेलर, कामवाली बाई हूं, मैं बच्चों की Teacher हूं , घर के बड़े- बुजुर्गों की Nurse हूं,

मै घर में हर वक्त हाजिर हूं, घर की Security हूं , मेहमानों के लिए Receptionist हूं, Function मे सज-धज कर जाती बहू का Model हूं!

अपने पति के लिये मित्र, प्रेमिका और Wife हूं, अपने बच्चों के लिये तो जैसे अलादीन का चिराग हूं,

मेरे कोई Working Hours नहीं होते, न कोई Holiday's , मैं कोई वेतन, भत्ता नहीं लेती, न Promotion न Increment

इसके बावजूद मुझसे पूछा जाता है कि मैं दिनभर क्या करती हूं?


जरूरत सोच बदलने की

◆ जिन देशों में गाय की पूजा नहीं होती,
वहां की गायें ज्यादा दूध देती हैं और प्लास्टिक भी नहीं खातीं।

◆ जिन देशों मे किसी विशेष स्नान करके पाप न धुलने की बात कही जाती है।
 वहां की नदियां अधिक साफ और शुद्ध पायी जाती हैं ।

◆ जिन देशों में स्त्रियों की पूजा नहीं होती,
वहां की स्त्रियां ज्यादा खुशहाल और स्वतंत्र हैं।

◆ जिन देशों में धर्म व्यक्तिगत विषय की चीज है,
वो देश ज्यादा विकसित और ताकतवर हैं।
वहां कभी सांप्रदायिक दंगे नहीं होते।

◆ जिन देशों में लोग धर्म और जाति में बंटे नहीं होते, 
कोई भी समस्या सबकी सामूहिक जिम्मेदारी होती है, 
वहां सारे काम मिलकर किये जाते हैं।

● केवल बातें करने से बदलाव नहीं आने वाला 
जरुरत सोच बदलने की है
कमी हमारी मानसिकता में भी है
जरा इन बिंदुओं पर विचार अवश्य करें।

'चलो टॉयलेट चलें'?!😬😜

अक्षय कुमार की नयी मुवी आ रही है...

नाम  टॉयलेट 🚽 🙄

अब दोस्तों को क्या कहें
'चलो टॉयलेट चलें'?!😬😜

और FB Status क्या लिखा जाए :- At Toilet With Girl friend and Other 4 Friends ?!!
😳😬

😜😜😜😷😷

गजब का ज्ञान!

उल्लू ही एक ऐसा शब्द है,
जिसे बोलने पर
मुंह भी उल्लू जैसा ही बन जाता है... 😂
😝

(बड़ी जल्दी ट्राई करके देख लिया)
😜 आपने 😂


पहले चाय बनवा दो!

पप्पू लड़की देखने गया..

लड़की का बाप : बेटा, शराब पीते हो ?

पप्पू : वो बाद में.. पहले चाय बनवा दो...

😂😂😂😂😁...

😜😜😜😜😜😜😜😜


वा बोली कुछ भी तोड़ दियो ..
पर मेरा दिल ना तोड़ियो.😍
.
.
.
.
.
.
मनै उसकी खाट का शेरूआ तोड़ दिया दो दिन होगे तलै सोवै है डाकण😜😂😂

मनै सोचया भरत कै ए देख लू कदे फंटर मारती हो

किसै की full girl friend स

किसै की half girlfriend स
^
म्हारै बरगा की 
क्वाटर भी कौन्या 😂😂😂😂

#प्यार नीम की डाली #बरगा होया करै
.
.
.
.
#जिसका न्या न्या पत्ता एे #मीठा लाग्या करै


-मैं भारत का नागरिक हूं,
_मुझे लड्डू दोनों हाथ में चाहिये।

          -बिजली मैं बचाऊंगा नहीं,
_बिल मुझे माफ चाहिये ।

         -पेड़ मैं लगाऊंगा नहीं,
_मौसम मुझको साफ चाहिये।

         -शिकायत मैं करूंगा नहीं,
_कार्रवाई तुरंत चाहिये ।

         -बिना लिए कुछ काम न करूं,
_पर भ्रष्टाचार का अंत चाहिये ।

         -घर-बाहर कूड़ा फेकूं,
_शहर मुझे साफ चाहिये ।

        -काम करूं न धेले भर का,
_वेतन लल्लनटाॅप चाहिये ।

        -एक नेता कुछ बोल गया सो
_मुफ्त में पंद्रह लाख चाहिये।

       -लाचारों वाले लाभ उठायें,
_फिर भी ऊंची साख चाहिये।

       -लोन मिले बिल्कुल सस्ता,
_बचत पर ब्याज बढ़ा चाहिये।

       -धर्म के नाम रेवडियां खाएं, 
_पर देश धर्मनिरपेक्ष चाहिये।

      -जाती के नाम पर वोट दें,
_अपराध मुक्त राज्य चाहिए।

-टैक्स न मैं दूं धेलेभर का,
-विकास मे पूरी रफ्तार चाहिए ।

           -मैं भारत का नागरिक हूँ ,
_मुझे लड्डू दोनों हाथ में चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree