Home Trending Men Will Be Men Viral Story On Social Media Just Blowing The Minds Of Married People

Facebook पर पत्नी ने चेक की पति की मेंटेलिटी!

Updated Mon, 19 Jun 2017 12:48 PM IST
विज्ञापन
Men will be men: Viral story on social media just blowing the minds of Married people
विज्ञापन

विस्तार

सावधान दोस्तों! खासकर शादीशुदा मित्र ध्यान से पढ़ें .... आपको बता दें कि यह दिलचस्प कहानी व्हॉट्सएप पर वायरल हो रही है।

कुछ दिन पहले मेरे पास एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई।
यह किसी दिव्या शर्मा के नाम से थी।
अमूमन मेरे पास पुरुषों की रिक्वेस्ट तो आती रहती हैं...

मगर इस बार एक सुकन्या ने रिक्वेस्ट भेजी थी सो चौंकना स्वभाविक था! 

एक्सेप्ट करने से पहले मैंने आदतन उसकी प्रोफाइल को चैक किया

तो पता चला अभी तक उसकी मित्रता सूची में कोई भी नहीं है 

शक हुआ कि कहीं कोई फेक तो नहीं है। फिर सोचा नहीं...., हो सकता है!

फेसबुक ने इस यूजर को नया मानते हुए इसे मेरे साथ मित्रता करने के लिए सजेस्ट किया हो 
प्रोफाइल फोटो नदारद देखकर मैंने अंदाजा लगाया शायद नई हो 

और उसे फोटो अपलोड करनी नहीं आती या फिर वो संकोची हो सकती है ,खैर मैनें रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली 

सबसे पहले उसकी ओर से धन्यवाद आया फिर मेरे हर स्टेटस को लाइक और कमेंट्स मिलने शुरू हो गए।

मैं अपने इस नए कद्रदान को पाकर बेहद खुश हुआ, सिलसिला आगे बढ़ा 
और
अब मेरी निजी जिंदगी से संबधित कमेंट्स आने लगे 

मेरी पसंद-नापसंद को पूछा जाने लगा 

अब वो कुछ रोमांटिक सी शायरी भी पोस्ट करने लगी थी!

एक दिन मोहतरमा ने पूछा : क्या आप अपनी बीवी से प्यार करते हैं?

मैंने झट से कह दिया : हाँ
वो चुप हो गई 

अगले दिन उसने पूछा : क्या आपकी मैडम सुंदर है?

इस बार भी मैंने वही जवाब दिया :हाँ बहुत सुंदर है 

अगले दिन वो बोली : क्या आपकी बीवी खाना अच्छा बनाती है?

"बहुत ही स्वादिष्ट" मैंने जवाब दिया 

फिर कुछ दिन तक वो नजर नहीं आई 

अचानक कल सुबह उसने मैसेज बाक्स में लिखा "मैं आपके शहर में आई हूं,
क्या आप मुझसे मिलना चाहेंगे?"

मैंने कहा : जरूर 
"तो ठीक है आ जाइये सिने गार्डन में मिल भी लेंगे और मूवी भी देख लेंगे" 

मैनें कहा नहीं- "मैडम आप आ जाइये मेरे घर पर, मेरे बीवी बच्चे आपसे मिलकर खुश होंगे 

मेरी बीवी के हाथ का खाना भी खाकर देखियेगा 

बोली : नहीं, मैं आपकी मैडम के सामने नहीं आऊंगी, आपने आना है तो आ जाओ 

मैंने उसे अपने यहां बुलाने की काफी कोशिश की मगर वो नहीं मानी 

वो बार-बार अपनी पसंद की जगह पर बुलाने की जिद पर अड़ी थी
और मैं उसे अपने यहां।
वो झुंझला उठी और बोली :

ठीक है मैं वापस जा रही हूं । तुम डरपोक अपने घर पर ही बैठो 

मैंने फिर उसे समझाने का प्रयास किया और सार्वजनिक स्थल पर मिलने के खतरे गिनायें पर वो नहीं मानी 

हार कर मैंने कह दिया :
मुझसे मिलना है तो मेरे परिवार वालों के सामने मिलो नहीं तो अपने घर जाओ 

वो ऑफलाइन हो गई। शाम को घर पहुंचा, तो डायनिंग टेबल पर लजीज खाना सजा हुआ था

मैंने पत्नी से पूछा: कोई आ रहा है क्या खाने पर?

हां, दिव्या शर्मा आ रही है

क्या !!

वो तुम्हें कहां मिली, तुम उसे कैसे जानती हो?

"तसल्ली रखिये साहब,
वो मैं ही थी, आप मेरे जासूसी मिशन के दौरान परीक्षा में पास हुए!

आओ मेरे सच्चे हमसफर, खाना खायें, ठंडा हो रहा है ...

टाइम रहते पत्नी का मोबाइल चेक नहीं किया होता तो आज यह पोस्ट करने लायक ना होता

😃😃😂😂😜😜😜
Men will be men

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree