Home Trending Viral And Trending Funny Jokes On Whatsapp Facebook And Social Media

पुलिस ट्रेनिंग के दौरान सिपाही ने दिया ऐसा जबाव कि अधिकारी हुआ बेहोश

Updated Sat, 02 Dec 2017 05:05 PM IST
विज्ञापन
Viral and Trending Funny Jokes on Whatsapp, Facebook and Social Media
विज्ञापन

विस्तार

यहां व्हॉट्सएप समेत सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले लतीफे हैं, जो आपको ठहाका लगाने के लिए मजबूर कर देंगे। तो फिर देर किस बात की... हो जाइए शुरू...

पुलिस ट्रेनिंग के दौरान, अफसर ने पूछा: ‘ये हाथ में क्या है?’

सुरेश: “सर , बन्दूक है …!”

अफसर: “ये बन्दूक नहीं ! तुम्हारी इज्जत है, शान है, ये तुम्हारी मां है मां!”

फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा: “ये हाथ में क्या है?”

रमेश: “सर , ये सुरेश की मां है, उसकी इज्जत है, उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी...!

सर बेहोश

................................................................................................

दुनिया में तीन लोग बहुत प्यारे और अच्छे हैं…!!

एक.. मैं…!!☺

दुसरा.. मेरे माता पिता की संतान…यानी कि मैं…!!☺

और तीसरा….. आपका दोस्त…यानी कि फिर मैं…!!☺

जलो मत .. हौसला रखो..
आप भी तो इतने प्यारे और अच्छे इंसान के दोस्त हो……
यानी कि फिर मैं..!!

..............................................................................................

बेटा -: पापा आप CA कैसे बने?

पापा-: बेटा, उसके लिये बहुत दिमाग की जरूरत पड़ती हैं ओर बहुत मेहनत से पढ़ाई करनी होती है…!!!

बेटा-: हां, जानता हूं, इसीलिये ही तो पूछ रहा हूं।

कि आप CA कैसे बने …?

पापा- दे थप्पड़…
................................................................................................

बाबा आरामदेव ने कहा
“ठण्ड से बचने के लिए पानी में
आजवाइन डालकर पिएं”

कुछ भक्तों ने ये समझा पानी में
आज Wine डालकर पियें।

अब सब अच्छा फील कर रहे हैं।

.................................................................................

एक मतदाता EVM के सामने बड़ी देर तक बिना वोटिंग किये खड़ा था

पोलिंग ऑफिसर ने पूछा:
“भाई साहब, क्या सोच रहे हो?”

उसने कहा: “रात को किसने पिलायी वो याद नहीं आ रहा…”
................................................................................................

क्या आप जानते हैं….?

ओलंपिक्स में पदक जीतने वाली सभी महिला खिलाड़ियों के कोच पुरुष हैं।

इससे ये साबित होता है कि,

जो औरतें पुरुषों की बातें सुनती और मानती हैं,
उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त होती है!
और उनकी कीर्ति पूरे विश्व में फैलती है।

ये बात अपनी पत्नी को

नाश्ता करने के बाद ही बताएं ….

औऱ फिर….

…तुरंत दफ्तर निकल जाएं।
................................................................................................

डॉक्टर: “शराब पीते हो तो कसरत करना भी जरूरी है”

रोगी: “ठेके तक तो पैदल ही जाता हूं।

................................................................................................
एक पत्नी के सुविचार:

काश तुम अदरक होते…
कसम से, जी भर के कूटती!
................................................................................................

एक बन्दा जो इलेक्शन मे किस्मत आजमा रहा था उसे सिर्फ तीन वोट मिले।

अब वह सरकार से जेड प्लस की सुरक्षा मांगने लगा,

जिले के डीएम साहब ने समझाते हुए कहा “आप को सिर्फ तीन वोट मिले हैं, फिर आप को जेड प्लस कैसे दी जा सकती है”

वह आदमी बोला “जिस शहर में लोग मेरे इतने खिलाफ हों तो मुझे सुरक्षा मिलनी ही चाहिए।”
................................................................................................

लड़की –
बादल गरजें तो
तेरी याद आती है
सावन आने से
तेरी याद आती है
बारिश की बुंदों में
तेरी याद आती है

लड़का-
पता है पता है तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है, लौटा दुंगा, मर मत….
................................................................................................

आंखों में नमीं थी,
और विटामिन की कमी थी..

वाह – वाह,

जिस -से रात-भर chatting की
वो Girl-friend की मम्मी थी… 😀
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree