Home Trending Viral And Trending Latest Hindi Whatsapp Jokes Market Mein Naya Hai

मार्केट में नया है: आदमी या जनता से पहले 'आम' क्यों लगाते हैं!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sat, 13 May 2017 12:27 PM IST
विज्ञापन
market mein naya hai
market mein naya hai - फोटो : firkee
विज्ञापन

विस्तार

आखिरकार एक बार फिर वो हसीन पल आ ही गया। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या अच्छा हो गया इस देश में जो हम इतने खुश हो रहे हैं। असल में हम बात कर रहे हैं शनिवार और रविवार की। आखिरकार हफ्ते के ये सबसे पसंदीदा दिन आज आ गए। कुछ लोग घर से घूमने निकलने की तैयारी में होंगे तो कुछ तो निकल भी चुके होंगे। लेकिन कुछ लोग गर्मी के कहर से परेशान हैं इसलिए उन्होंने तय कर रखा है कि वो शाम होने से पहले घर से बाहर कदम भी नहीं रखेंगे। तो जिन लोगों ने गर्मी का बहाना बनाकर अपने साथियों का प्लान चौपट किया है उनको अपने दोस्तों को तो खुश करना ही होगा। ऐसे ही लोगों के लिए हम मार्केट से कुछ नए जोक ले आए हैं जो वो अपने दोस्तों को फॉरवर्ड करके उन्हें मना सकते हैं...


ऐसी शरीफ गर्लफ्रेंड सबको मिले 


मेरी जीएफ भी बहुत शरीफ थी यारो....

जन्मदिन पर गिफ्ट मे प्लाजो मांगा था उसने....

मैने अपने पापा वाले पैजामे मैं रंग करवा के दे दिया....

बावली 1 हफ्ते तक थैंक्स  बोलती रही....

और मेरे पापा रोज पैजामा ढूंढते रहें....


यह आम शब्द है बेहद खास 


मैंने पूछा, साहब - आदमी या जनता से पहले "आम" शब्द क्यों लगाते हैं ? जैसे- आम जनता, आम आदमी

तो वे हँस पड़े,

"ताकि उसे चूसा जा सके

और काम निकल जाने पर गुठली की तरह उसे फेंका जा सके।"
 

मेरे लिए कोई शेर सुनाओ 


पत्नी- कोई नया शेर सुनाओ?

पत्नी- संगमरमर से तराशा… खुदा ने तेरी सूरत को...!
.
पत्नी (खुशी से) - आगे..आगे...?

पति- बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पर रख दिया...! 
.
.
फिलहाल
पति फरार है...


रक्तदान पति ने किया लेकिन पुरस्कार पत्नी को मिला 


"एक आदमी ने सौ बार खूनदान करके

'रिकार्ड बनाया।

मगर...

ब्लड बैंक वालो ने यह कहते हुए

उसकी 'पत्नी को पुरस्कार दिया:-

"आपने नही पिया, तभी तो हमने
लिया।"
 

लड़की वालों की गलती कोई नहीं देखता 


माना कि लड़के के घरवालो का लड़की के घरवालो से दहेज़ मांगना पाप है।

.
पर
.
लड़की वालों को 
सिर्फ सरकारी नौकरी या लाखो के पैकेज वाला लड़का ही ढूंढना...??
.
कौन सा पुण्य है। 
.
अखिल भारतीय दसवी- बारहवी अनुत्तीर्ण एवं सप्लीमेंट्री संघ
 

ये बैंकवाले हड़ताल कब करेंगे?


दूध वाले हडताल करते हें तो दूध सडक पर फेंकते हैं 

टमाटर वाले हडताल करते हें तो टमाटर सडक पर फेंक देते हैं 

प्याज वाले हडताल करते हें तो प्याज सडक पर फेंक देते हैं 

न जाने बैंक वालों को कब अक्ल आएगी?
 

यह स्टूडेंट नहीं है!


सरकारी  स्कूल के बच्चे एक लड़की को घसीट के
स्कूल ले जा रहे थे ..

एक बुजुर्ग: बच्चों इसे छोड़ दो पढ़ना होगा तो
ये खुद स्कूल जायेगी...

लड़के : ये स्टूडेंट नहीं, मैडम हे चाचा !!
स्कूल ही नहीं आती है, दिन भर व्हाट्सएप्प में लगी रहती है।
 

अर्ज किआ है...

सदमे में है तिरंगा भी,
कहता है .....

लहराया कम और कफ़न पर
ज्यादा चढ़ाया जा रहा हूं...

खामोश  है  मेरा  देश 
जवानों  की  मौत  पर

भीड़ बहुत है थिएटरों में
बाहुबलि  की  मौत  पर


तेरे जैसा यार कहां...


गालिब ने भी क्या खूब लिखा है...

दोस्तों के साथ जी लेने का 
मौका दे दे ऐ खुदा...

तेरे साथ तो मरने के बाद भी 
रह लेंगें । 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree