Home Trending Viral And Trending Market Mein Naya Hai Latest Hindi Jokes And Whatsapp Messages

मार्केट में नया है: क्या हुआ जब बस कंडक्टर, बूढ़ी महिला को बस से उतारना भूल गया

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sat, 29 Apr 2017 10:52 AM IST
विज्ञापन
market mein naya hai
market mein naya hai - फोटो : firkee
विज्ञापन

विस्तार


कल बाहुबली रिलीज हो गई और ये राज भी खुल गया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। तो ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि... चिंता मत करिए हम नहीं बताएंगे, जब भी मौका मिले खुद जाकर देख आइएगा। कल पूरे दिन लोग ट्विटर और दूसरी सोशल मीडिया साइट्स से दूर भागते रहे ताकि उनको यह न पता चल जाए कि फिल्म की कहानी क्या है। अगर आपको इसकी कहानी पता चल भी गई है और आप इन 'स्पॉइलर्स' से नाराज गुस्से में आग बबूला हो रहे हैं तो शांत हो जाइए क्योंकि हंसने का समय आ गया है। हम आपके लिए कुछ ऐसी बातें ले आए हैं जो मार्केट में बिल्कुल नई हैं। आप भी देखिए और अपना गुस्सा कुछ कम करिए...


सब अभी तक बेहोश हैं...


बहुत तेज बारिश हो रही थी।
 
एक बुजुर्ग महिला अलीगढ़ से दिल्ली जाने वाली बस में बैठी। 

महिला (कंडक्टर से): गाजियाबाद आ जाए, तो बता देना। 

कंडक्टर: ठीक है माता जी।

कंडक्टर  महिला को बताना भूल गया और बस गाजियाबाद से आगे पहुंच गई। 

महिला: गाजियाबाद आ गया?

कंडक्टर: माता जी, वो तो बहुत पीछे रह गया।

महिला (रोती हुई): मुझे वापस ले चल बेटा… 

महिला  को इतना रोता देख सभी  यात्रियों ने कंडक्टर से बस वापस ले जाने को कहा।
 
गाजियाबाद पहुंचने पर कंडक्टर बोला: माता जी, गाजियाबाद आ गया, उतर जाओ।

महिला: उतरूं क्यों बेटा?

कंडक्टर (हैरान होकर): तो बस वापस क्यों लाने को बोला?
 
महिला: मुझे डॉक्टर ने कहा था कि ग़ाज़ियाबाद पहुंचकर कैप्सूल खा लेना।

दो मिनट रुक,कैप्सूल खा लूं, जाना तो मुझे भी दिल्ली ही है…. 

सब बेहोश…!!


जब अप्रेजल पास होता है...


एक बॉस टेलिस्कोप से आसमान में तारे देख रहा था, तभी एक तारा टूटा...

इसपर एक कर्मचारी चिल्लाया "वाह बॉस! क्या निशाना लगाया"
 

मार्केट में नया रोग आया है...



मेरी बीवी बहुत खर्चीली है...


पति अपने दोस्त से : मेरी पत्नी का स्वभाव बहुत ही खर्चीला है यार, मैं बहुत तंग आ गया हूँ ।

2-4 दिन होते नहीं कि मांगने लग जाएगी, लाओ 1,000, लाओ 2,000

पति का दोस्त : आये दिन इतने सारे रूपये का वह करती क्या हैं ?  

पति : क्या पता ? मैंने कभी दिए ही नहीं


अगर लाइव तांडव देखना है तो यह तरीका अपनाइए!


भगवान शिव का त्रिनेत्र (तीसरा नेत्र) क्या है..??  
तांडव क्या है??

क्या आपको देखना है ??

आपको बस इतना करना है कि...

अपनी पत्नी से कहना है,
मैं आधा घंटे में आ रहा हूं,
तुम तैयार रहना...
आज हम बाहर खाना खाने जाएंगे 

पत्नी को ऐसा कहने के बाद,
आपको फोन "स्विच ऑफ" कर देना है

अब तीन-चार घंटे के बाद घर जाना है,
और बड़ी मासूमियत से पूछना है कि,

खाने में क्या बनाया है..??!!

अब जो खुलेगा...

"उसे ही "तीसरा नेत्र" कहते है..
और घर में जो होगा,
उसे ही " तांडव" कहते हैं !!!"
 

जब पल्स पोलियो की टीम उल्टे पांव भागी...

 

पल्स पोलिओ की टीम घर आई…
सतीश (बीवी से) बंदूक और कारतूस कहां हैं?

टीम तुरंत भागी... 

सतीश ने आवाज दी,

रुको भाई  रुको...

ये हमारे बच्चो के नाम हैं.!!


गर्मी सच में बढ़ रही है...
 

गर्मी के वजह से रिश्तों पर पड़ रहा है असर...

एक बच्चे से पूछा गया की तुम किसके पास सोओगे?

मम्मी के पास की पापा के पास ???

बच्चा बोला: मैं तो कूलर के पास सोऊंगा!
 

यह भी एक त्यौहार है!


टीचर : वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो ‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’

संजू : वसंतपंचमी!
 

पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं!
 

टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से २ आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?

संजू : सर , 10 आम

टीचर : वो कैसे ?

संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना , केले तो बन नहीं जाएंगे! 

आज संजू एक वकील है
हिंदी चुटकुले 




 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree