Home Trending Viral And Trending Market Mein Naya Hai New Funny Jokes Of Whatsapp

मार्केट में नया है: आपको पता है क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Wed, 03 May 2017 11:56 AM IST
विज्ञापन
market mein naya hai
market mein naya hai - फोटो : background/ free creatives
विज्ञापन

विस्तार


हम सभी अपना पेट भरने के लिए कोई न कोई काम करते हैं। ऑफिस में हमें तमाम तरह के लोग मिलते हैं। कई हमारे दोस्त बन जाते हैं तो कुछ के साथ हमारा छत्तीस का आंकड़ा होता है। इसमें भी सबसे खतरनाक लोग वो होते हैं जो आपके सामने तो आपकी बड़ी तारीफ करते हैं लेकिन फिर पीठ पीछे बुराई। अब ऐसी बातें सुन-सुन कर आपका मूड तो जरूर खराब होता होगा। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, अपना गुस्सा निकाल कर फेंक दीजिए क्योंकि हम आपके लिए ले आए हैं मार्केट से कुछ बिल्कुल नई रोचक बातें जिनको पढ़ने के बाद आप अपना सारा गुस्सा भूल जाएंगे और अपने उस चुगलखोर साथी को भी माफ कर देंगे...


अब हेड तो पत्नी ही होती है


कहते है कि पति परिवार का हेड होता है .. 

लेकिन लोग भूल जाते हैं कि पत्‍‌नी परिवार की गरदन होती है ...

और गर्दन जिधर मुड़ेगी ...
हेड को तो उधर ही मुड़ना है ...
 

अद्भुत चोरी 


एक आदमी की कार पार्किंग से चोरी हो गयी। दो दिन बाद देखा तो कार वापस उसी जगह पार्किंग में ही खड़ी थी।

अंदर एक लिफाफा था उसमे एक माफीनामा था...

"मां की तबियत अचानक बिगड़ जाने से रातों रात बड़े अस्पताल लेकर जाना आवश्यक था।

लेकिन इतनी रात में और छुट्टियों के सीजन में गाड़ी मिली नहीं इसी वजह से आपकी गाड़ी को उपयोग में लेना पड़ा।

आपको तकलीफ देने के लिये खेद है... गाड़ी  में जितना पेट्रोल था उतना ही है। उसका लॉक भी ठीक करा दिया है |

आपको गाड़ी की मदद के एवज में कल रात "बाहुबली 2" सिनेमा की 5 टिकेट्स आपके परिवार के लिए कार में रखें हैं।

मुझे बड़े दिल के साथ माफ करिए ये विनती है आपसे..!!

चिट्ठी में स्टोरी ओरिजिनल लगने से और गाड़ी जैसी की तैसी वापस सही सलामत मिलने से परिवार शांत हो गया और दूसरे दिन "बाहुबली 2" देखने चला गया 4परिजन और एक मित्र; आखिर 6 लाख की गाड़ी वापस जो मिल गई थी |

फिल्म देखकर रात को वापस लौटा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सब कीमती सामान गायब था। 
करीब 25-30 लाख की चोरी हो गई थी |

बाहर टेबल पर एक लिफाफा था, जिसमे लिखा था, 

“अब पता चला कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा..??”


अब एक काम की बात!


दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे,

जब कभी हम दोस्त हो जायें तो शर्मिन्दा न हों ।
 

टोल नियम जो लोग बहुत कम जानते है
 

अगर 200 मीटर तक टोल नाके पर जाम हो जाये तो आप को टोल नहीं देने का अधिकार है। 

अगर आपकी गाड़ी पीली लाइन से पीछे है और आपको टोल नाके पर 5 मिनट खड़ा होना पड़ जाए तो आपको टोल फ्री होने का अधिकार है मतलब आपको इन दो स्तिथियों में बिना टोल दिए गुजरने का हक है लेकिन इन नियमों के बारे में बहुत ही  कम लोग जानते है। जिसका फायदा टोल वाले खूब उठाते हैं। इस जानकारी को खूब फैलाएं लोगो को जागरुक करें। टोल माफिया को फलने फूलने न दें।
 

इन बड़े लोगों को भी समझ नहीं होती...


माता-पिता अपने बच्चे से : हमारा राजा बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा?

बच्चा : बस इतना समझदार कि 3 साल के बच्चे से ये सब ना पूछूं!
 

हमारा आधार, हमारी पहचान 


पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?

पप्पू: पापा 80% आए है।

पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?

पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होने पर सीधे अकाऊंट में आएंगे!
 

दोस्ती बना कर रखनी चाहिए...


टीचर:- “क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए..?”

संजू:-“क्योंकि पता नही एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए...!
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree