Home Trending Viral And Trending New Whatsapp Jokes In Market

मार्केट में नया है: मायके जाने से पहले पत्नी के खतरनाक इंस्ट्रक्शन

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Thu, 25 May 2017 02:51 PM IST
विज्ञापन
market mein naya hai
market mein naya hai - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार

कभी-कभी आपको यह नहीं लगता कि इंडिया में लोग धीरे-धीरे फ्रस्ट्रेशन की तरफ बढ़ रहे हैं? जिसको देखो परेशान रहता है। आपको किसी पब्लिक कनवेंस में कोई हंसता हुआ नजर नहीं आएगा, हर कोई ऑफिस आते समय और लौटते समय भी टेंशन में रहता है। अगर कोई गलती से हंस रहा हो तो लोग उसे ऐसे देखते हैं जैसे वो न जाने कितना बड़ा बेवकूफ हो। यही वजह है कि अपना फ्रस्ट्रेशन लोग चीजों को तोड़-फोड़ कर निकालते हैं। अब जैसे नई-नई ट्रेन तेजस को ही ले लीजिए, इसके चलने से पहले किसी ने इसका एक शीशा फोड़ दिया और चलने के बाद कोई 12 इयर फोन चुरा ले गया। अब इससे पहले कि आप किसी चीज को गुस्से में आकर नुकसान पहुंचाएं, हम आपके लिए ले आए हैं मार्केट से कुछ बेहद मजेदार जोक्स... 


मायके गई बीवी के खतरनाक इंस्ट्रक्शन 


कल दोपहर को मेरी पत्नी जी मायके गईं, उस समय मैं ऑफिस में था। जब घर पहुँचा तो ये नोट टीवी पर चिपका मिला ।

माँ के घर जा रही हूँ बच्चों को ले के। नीचे की बातों पर ध्यान से अमल करना।
. . 

1 - दोस्तों को घर बुला कर कबाडखाना मत बना देना। पिछली बार चार खाली बोतलें ऊपर टांड पर मिलीं थीं ... 

2 - खाना घर में बना लेना या होटल से खा कर आ जाना, बाहर से ला ला कर हर किसी को घर में मत खिलाना, पिछली बार सोफे के नीचे चार पिज़्ज़ा का बिल मिला था ।

3 - चश्मा आईने के पास रखना। पिछली बार फ्रिज में मिला था ।

4 - काम वाली बाई की पगार दे चुकी हूँ ।
फोकट में प्यार जताने की कोई ज़रूरत नहीं ।

5 - तड़के उठकर पड़ोसियों को  जगा जगा के पेपर आया के नहीं यह पूछने की जरूरत नही है,
हमारा पेपरवाला उनसे अलग हैं ।.. 
और दूधवाला और लान्ड्रीवाला भी।

6 - तुम्हारी अंडरवियरें अलमारी के नीचे के खानो में हैं और बच्चों की उपर के खाने में रखी होती है । पिछली बार की तरह बच्चों की पहन के मत चले जाना।....

7 - तुम्हारी सारी रिपोर्ट्स नार्मल हैं ।
बार बार उस लेडी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है।

8 - मेरी बहन और भाभी का बर्थ डे पिछले महीने ही हो गया है । रात को फोन करके उनको विश करने की कोई जरूरत नहीं है।

9 - वाय-फाय का पासवर्ड बदल दिया हैं । जल्दी ही सो जाना।.... 

10 -ज्यादा खुश होने और चहकने की जरूरत नहीं है... क्योंकि मिसेस शर्मा, मिसेस दुबे , मिसेस त्रिवेदी , मिसेस पाण्डे, मिसेस शुक्ला, मिसेस चतुर्वेदी सभी के सभी अपने अपने गाँव जाने वाली हैं ।

11. शक्कर, पत्ती, कॉफी मांगने के बहाने उस कलमुही तिवारन के घर बार बार जाने की जरूरत नही है। मैंने सारी चीजें ला के रख दी है। 

और सबसे जरूरी बात .....

12 - ओव्हरस्मार्ट बनने की कोशिश मत करना, मैं किसी भी वक्त वापस आ सकती हूँ।


कुत्ते ने अंडा दिया 


बाबूराव: आज मेरे कुत्ता ने अंडा दिया। 


राजू: ये कुत्ता कब से अंडा देने लगा? 


बाबूराव: ये बाबूराव का स्टाइल है,अपनी मुर्गी का नाम कुत्ता रखा है रे बाबा


पत्नी क्या है?

प्रश्न : पत्नी क्या है???

उत्तर : पत्नी  वो शक्ति है जिसके घूरने मात्र से लौकी की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है..!


सच्चे दोस्त हमेशा साथ निभाते हैं 



 

ये तो रोज का है साहब 
 

पुलिस: रात के 1 बजे तुम कहां जा रहे हो...?
.
शराबी: मैं 'शराब पीने के दुष्परिणाम' पर भाषण सुनने जा रहा हुँ...!
.
पुलिस: इतनी रात को तुम्हे कौन भाषण देगा...?
.
शराबी: मेरी बीवी...!
 

नाम में सब कुछ रखा है 


वकील ... हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी ... मेरी चश्मा कहाँ है संगीता..?
वकील ... तो इसमें मारने वाली क्या बात थी..?
.
.

पत्नी ... मेरा नाम रंजना है ।।
 

जब खुशी ही भारी पड़ गई  


एक लडकी की 5 करोड़
की लाटरी निकली..
कंपनी ने सोचा..
अचानक बताया तो लड़की
ख़ुशी से मर सकती है..
कंपनी ने एक बूढ़े बाबा को
ये काम दिया कि लड़की को
ऐसे बताओ की वो ख़ुशी से
मर न जाये !
बूढ़े बाबा ने जाकर उस लड़की
से कहा “सोचो अगर तुम्हे
5 करोड़ का ईनाम निकले
तो तुम क्या करोगी ?”
लड़की बोली..
“बाबा मैं … मैं
आप से शादी कर लुंगी, और जिन्दगी भर आपको प्यार करूँगी...
और यही नहीं आधा ईनाम
भी आपको दे दूंगी !”
बाबा ही ख़ुशी से मर गया..
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree