Home Trending Viral And Very Funny Post On Whatsapp Do Not Miss It

लेने आया था सिर दर्द की दवाई, बेच दिया मछुआरे का पूरा सामान!

Updated Wed, 14 Jun 2017 04:08 PM IST
विज्ञापन
Viral and very funny post on whatsapp, do not miss it
विज्ञापन

विस्तार

भारत के एक बड़े आफिसर ने जॉब छोड़कर कनाडा के एक विश्व के सबसे बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर में सेल्समेन की नौकरी ज्वाइन की । 

बॉस ने पूछा " - तुम्हे कुछ तजुर्बा है? उसने कहा हां में भारत में सेल्समेन ही था। 

पहले दिन उस भारतीय ने पूरा मन लगाकर काम किया । शाम के 6 बजे बॉस ने पूछा -आज पहले दिन तुमने कितने सेल किये? 

भारतीय ने कहा कि सर मैंने 1 सेल किया। बॉस चोंककर बोले - क्या मात्र एक ही सेल? सामान्यत: यहां कार्य करने वाले हर सेल्समेन 20 से 30 सेल रोजाना करते हैं। अच्छा ये बताओं तुमने कितने का सेल किया । 

"933005 पाउंड्स " - भारतीय बोला ।

"क्या - लेकिन तुमने यह कैसे किया " आश्चर्यजनक रूप से बॉस ने पूछा। 

"अच्छा , भारतीय ने कहा - " एक व्यक्ति आया और मेैंने उसे एक छोटा मछली पकड़ने का हुक बेचा, फिर एक मझोला और फिर अंततः एक बड़ा हुक बेचा। 

फिर उसे मैंने एक बड़ी फिशिंग रॉड और कुछ फिशिंग गियर बेचे । फिर मैंने उससे पूछा कि तुम कहा मछली पकड़ोगे और उसने कहा कि वह कोस्टल एरिया में पकड़ेगा। तब मैंने कहा कि इसके लिए एक नाव की जरूरत पड़ेगी। अतः मैं उसे नीचे बोट डिपार्टमेंट में ले गया और उसे 20 फीट की डबल इंजन वाली स्कूनर बोट बेच दी। 

जब उसने कहा कि यह बोट उसकी वोल्कस वेगन में नहीं आएगी। तब मैं उसे अपने ऑटो मोबाइल सेक्शन में ले गया और उसे बोट केरी करने के लिए नयी डीलक्स 4 × 4 ब्लेजर बेची। 

और जब मैंने उससे पूछा कि तुम मछली पकड़ते वक्त कहा रहोगे। उसने कुछ प्लान नहीं किया था, तो मैं उसे कैम्पिंग सेक्शन में ले गया और उसे six sleeper camper tent बेच दिया । 

और तब उसने कहा कि उसने जब इतना सब कुछ ले ही लिया है तो 200 पाउण्ड की ग्रासरी और बियर के दो केस भी लेगा।

अब बॉस दो कदम पीछे हटा और बेहद ही भौचक्के अंदाज में पूछने लगा - "तुमने इतना सब उस आदमी को बेच दिया जो केवल एक fish hook खरीदने आया था ? ? ? 

"NO, SIR," युवा भारतीय सेल्समेन ने जवाब दिया । " वह तो केवल सरदर्द दूर करने की एक टेबलेट लेने आया था। मैंने उसे समझाया कि मछली पकड़ना सरदर्द दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है।" 

बॉस  - " तुमने इसके पहले भारत में कहा काम किया था?"  

भारतीय सेल्समेन - "जी मैं भारतीय जीवन बीमा निगम में सेल्समेन था। 

बॉस - तुम मेरी कुर्सी पर बैठो । मैं तुम्हारी पुरानी संस्था ( L I C ) ज्वाइन करने जा रहा हूं। 

😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree