Home Trending Viral Trending Funny Whatsapp Jokes And Soacial Media Posts

कैब बुक करने पर लेने पहुंचे 'यमराज' फिर...

Updated Sat, 24 Jun 2017 07:12 PM IST
विज्ञापन
Viral & Trending funny whatsapp jokes and soacial media posts
विज्ञापन

विस्तार

जबरदस्त सहायता.......

बाजार में एक महिला को
दोनों हाथों में भर भर के मेहंदी लगवाने के बाद याद आया कि वो स्कूटी पर अकेले ही आई है।
वो परेशान खड़ी थी कि तभी उसके एक
पड़ोसी सज्जन ने उसे पहचान लिया और फिर उसी की स्कूटी में उसे घर तक छोड़ दिया।

घर पहुंचने पर पड़ोसी को याद आया कि अपनी बाइक और बीवी, दोनों को तो वो बाजार में ही
छोड़ आया है।
                   😋 😜 😂


GST की विडंबना!

1st जुलाई से भारत दुनिया का पहला ऐसा देश हो जाएगा जहां एक ऐसा कानून लागू हो रहा है जिसमें

नियम तैयार नहीं,
व्यापारी तैयार नहीं,
सॉफ्टवेयर तैयार नहीं,
सरकार का तंत्र
तैयार नहीं,
फॉर्म तैयार नहीं,

और सरकार मानने को तैयार नहीं की कोई तैयार नही है..........😶

GST की हार्दिक बधाइयां

जीएसटी पीड़ित व्यापारी निराश हालत में समंदर किनारे भटक रहा था। तभी उसे पानी में तैरती एक बोतल दिखी। उसने बोतल उठाई और ढक्कन खोला।

फौरन एक जिन्न प्रकट हुआ।
बोला- "तुमने मुझे आजाद किया। लेकिन तुम्हारी पहली इच्छा पूरी कर सका, तभी मुझे मुक्ति मिलेगी। बोल क्या चाहिए?"

व्यापारी बोला- "मुझे जीएसटी समझा दो।"

जिन्न ने जादू से
जीएसटी की किताब मंगाई। काफी देर उलट-पुलट के बाद रोने लगा।

व्यापारी हैरान। पूछा- "क्या हुआ"

जिन्न बोला- "मैं खुद ही नहीं समझ सका, तो तुझे क्या समझाऊं! अब फिर मुक्ति के
लिए एक साल इंतजार करना होगा।"

"एक साल क्यों?" व्यापारी ने पूछा।

जिन्न- "मुझे एक साल में मुक्ति का एक ही मौका मिलता है। मुक्त करने वाले की पहली मांग पूरी करना जरूरी है।
लेकिन देखो तीन साल में मेरे साथ कितना बुरा हुआ-

2014 में आजाद करने वाले ने पूछा था कि अच्छे दिन कब आएंगे, मैं बता नहीं पाया।

2015 में आजाद करने वाले ने पूछा था कि 15
लाख कब मिलेंगे? मैं नहीं बता पाया।

2016 में पूछा गया कि नोटबंदी से क्या लाभ हुआ, मैं यह भी नहीं बता नहीं पाया।

तुमने जीएसटी पूछकर 2017 खराब किया। देखूं, अगले साल
किस्मत में क्या लिखा है।"

रोता हुआ जिन्न वापस बोतल में घुस गया। व्यापारी ने उसके कहे मुताबिक बोतल का ढक्कन लगाकर समंदर में फेंक दिया।

GST: जनानी हित में जारी ...

1 जुलाई से लेडीज को गोलगप्पे खाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी।

50 रूपये से ज्यादा गोलगप्पे खाने पर पैन कार्ड दिखाना होगा और,
100/- रूपये से ज्यादा के
गोलगप्पे खाने पर इंकमटैक्स विभाग जानकारी मांग सकता है।

और तो और, जो लेडीज गोलगप्पे खाने के बाद मुफ्त में सूखी वाली पापड़ी मागेंगी, उन्हें बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे)
वाला कार्ड
दिखाना अनिवार्य होगा।

जनानी हित में जारी ...
😀😀😜😜😂😂😀

पजामा बना गले की फांस!

पत्नी ने प्लाजो की जिद की।

पति ने पिताजी का 36 इंच मोहरी का पजामा रंगवा कर दे दिया।

पत्नी खुशी जाहिर करते हुए नहीं थक रही।

पिताजी पाजामा ढूंढते नहीं थक रहे।

कैब कैंसिल करनी पड़ी!

कर्नाटक में किसी ने कैब बुक की...
लेकिन ड्राइवर का नाम देखते ही कैंसिल करनी पड़ी...😄😂😂


चूहे ने बिल्ली को हड़काया!

चूहा पार्टी में 4 पैग लगाकर
मस्त था।
बिल्ली बोली -आज
पार्टी ना होती तो मैं तुझे
खा जाती।
चूहा- चली जा, वरना लोग
कहेंगे नशे में औरत पे हाथ
उठा दिया। :) :)

जब लड़की देखने गया लड़का

लड़का शादी के लिये लड़की देखने गया।

उनको😜 बात करने के लिए अकेले बैठा दिया गया। 

लड़की डरते😜💔 डरते:
भैया आप कितने भाई बहिन हो?

लड़का: अभी तक तीन थे, अब चार
हो गए...😄😂😂

आप मोटे नहीं हैं!

If you weighed 100 kilos on Earth, you would only weigh 38 kilos on Mars. You're not fat - you're just on the wrong planet. 😜😜😜

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree