Home Videos Akshay Kumar S Reply To Bengluru Case And Suggestions For Girls Is Just Awesome

लड़कियों! किसी के बाप में दम नहीं कि आपकी मर्ज़ी के बिना आपको हाथ भी लगा सके!

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Thu, 05 Jan 2017 04:31 PM IST
विज्ञापन
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार - फोटो : Video Grab
विज्ञापन

विस्तार

बेंगलुरु में 31 दिसंबर की रात जो कुछ भी हुआ।  उससे हम और आप पूरे वाकिफ़ हैं।  इसके बाद बहुत सी बातें हुईं।  बहुत से बहस हुए।  इंडिया ही नहीं पाकिस्तान में भी थू। । । थू हो गया।  पाकिस्तान के सबसे बड़े अखबार ने तो कर्नाटक के गृहमंत्री के सड़े हुए बयान को ही स्टोरी का टाइटल दे दिया।  

उस रात के नंगे नाच की खबर अभी ठंढी भी नहीं हुई थी।  और ठंढी होनी भी नहीं चाहिए।  यही तो दिक्कत है सबसे ज्यादा।  हमलोग बहुत जल्दी ठंढे पड़ जाते हैं।  मीडिया में नई खबरें आती हैं और फिर हम उत्तर प्रदेश की यात्रा पर निकल पड़ते हैं।  ऐसे भी हमारे यहां की मीडिया के लिए तो नॉर्थ के दो-ढाई राज्य ही पूरा देश हो जाते हैं।  उनमें भी उनके सिर्फ बड़े शहर।  

लेकिन बंगलोर मिरर ने जब उस रात की रिपोर्ट अपनी वेबसाइट पर छापी तब जा कर लोगों की आंख खुली।  अब 4 दिन बीत चुके हैं।  लेकिन जो संवेदनशील लोग हैं।  वो आज भी उतने ही डरे और गुस्से दोनों में हैं।  जितने उस रात हुए होते।  

अक्षय कुमार न्यू इयर के वक़्त इंडिया में नहीं थे।  वो कहीं और केपटाउन गए हुए थे।  फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने।  अब जब लौटे हैं।  तो लताड़ा है।  जम के।  सब को।  न सिर्फ लौंडों को ही।  उन सभी लोगों को जो बार-बार लड़कियों पर हुए छींटा-कसी पर लड़कियों के कपड़े को दोषी बना देते हैं।  

क्या कहा नहीं कहा सुन लीजिए।  ये हिंदी में ही बोलते हैं।  जो भी कहा दिल खुश हुआ सुन कर।  जहां देश के नेता लड़कियों की तुलना पेट्रोल और चीनी से कर रहे हैं।  कोई तो हैं जो मुखर है इस मुद्दे को लेकर।  देश की बेटियों के भविष्य को लेकर।  
 

वीडियो: 





अच्छा, जिन नेताओं ने लड़कियों के कपड़े को लेकर अपना मुंह खोला था। गंध मचाने के लिए। अगर उन तक पहुंच सके तो स्पेशल हमारी तरफ से पहुंचा दीजिएगा। और पूछिएगा कोई जवाब है क्या? अगर एक स्टार के तौर पर नहीं और बाप के तौर पर मिला तो मार के सुजा देगा। फिर सोचते रहिएगा बैठें कैसे और खड़े कैसे हों! 


ट्विटर पर लोगों ने इसकी खूब तारीफ़ भी की। जो कि जरूरी भी है! 

 

Firkee.in जय हिंद! 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree