Home Videos Bhu R Guys Djmc Suraj Dooba Hai Yaron

ये बनारसी बंदे लफंगे-परिंदे हैं, लेकिन इनके जीने का अंदाज़ आपको जिंदगी जीना सीखा देगा!

shweta pandey/firkee.in Updated Sun, 04 Dec 2016 02:48 PM IST
विज्ञापन
बॉलीवुड
बॉलीवुड
विज्ञापन

विस्तार


आज कल थोड़ा सा आलसी बनकर सूरज ,
बादलों में लिपट कर बैठा रहता है ,
 हवाओं के तो पर निकलकर आये हैं ,
उड़ती फिरती रहती है यहाँ से वहां .... 

कुछ ऐसा ही महसूस हो रहा होगा आपको भी आजकल। ठंड ने दस्तक जो दे दी है। सूरज की आहट शाम को मिलती है, जब अस्त होने को होता है। बादलों के बीच छुपन-छुपाई खेलते हुए आंखें बंद करके अस्त हो जाता है। खैर.. 

जिंदगी को अगर अच्छे से महसूस करना है तो एक बार गंगा किनारे का रुख ज़रूर देखना चाहिए। बात जब गंगा की हो रही तो काशी क्षेत्र की भी हो जाए। सर्दी की घूप जितनी सुकून देती है, उतनी ही गंगा किनारे की शाम। बनारस ऐसा शहर है जिसकी हर एक जगह एक नयी कहानी गढ़ती है, एक नया राग छेड़ती है। गंगा घाट से लेकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय तक।

मेरा यह मानना है कि आपने अगर बनारस में रहकर गंगा घाट की शाम को मिस किया तो समझो ज़िदगी का एक बड़ा हिस्सा मिस किया। समुंदर की लहरें, और उंची पहाड़िया के झरने बेशक मज़ेदार होते हैं लेकिन बनारस की शाम में जो बात है वो कहीं नहीं। 

बनारस… जिंदगी और जिंदादिली का शहर। जिंदगी को हर पल जीने का दर्शन गढ़ने वाला बनारस मरने की तहजीब भी सिखाता है ताकि जिंदगी का जश्न जारी रहे... यहां हर पल जीवन का स्पन्दन महसूस होता है, क्योंकि यहां मृत्यु का भय नहीं सताता। 

 आईये मै अपने उन दोस्तो से मिलवाती हूं जिन्होंने बनारस की छवि को अपने वीडियो के माध्यम से दिखाने की कोशिश की है। ऐसे दोस्त जो लफंगे परिंदे हैं, जिन्हें कल की कोई फिकर नहीं है। जिनकी सुबह भी गंगा से होकर गुजरने वाले धूप से होती है और शाम भी गंगा किनारे वाली घूप से होती है। जिन्हें बचपन में भी पढ़ाई-लिखाई के लिए मार पड़ी होगी, जो क्लास बंक करके घूमना और मस्ती करना ज़्यादा ज़रूरी समझते हैं।

जिनकी हूलिया देखकर लोग 'आवारा और मवाली' ज़रूर कहते होंगे.. लेकिन ये ऐसे लफंगे हैं जो दूसरों की हेल्प करना एक ज़रूरी काम की तरह समझते हैं। पढ़ाई से जी चुराने वाले ये बंदे कभी फेल नहीं हुए। यूनिवर्सिटी में इनकी बैक नहीं लगी कभी। दिन भर गली-नुक्कड़, चट्टी-चौराहे, घूमने वाले ये बंदे दिल खोल कर, खुद में मस्ती घोल कर जीते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree