Home Videos Video A Video To Teach Us How Can We Reuse Plastic Bottels And Keep Our Surrounding Clean Clean India Mission

प्रधानमंत्री का एक सपना, बस इस एक वीडियो को देख कर पूरा कर सकते हैं आप!

Updated Thu, 08 Sep 2016 02:21 PM IST
विज्ञापन
narendra modi
narendra modi
विज्ञापन

विस्तार

आप लोगों में से सभी की एक आदत है। मेरी भी है। क्या आदात? घूमने निकले, गर्मी लगी प्यास लगी। पानी की बोतल खरीद लेते हैं। कोल्ड ड्रिंक खरीद लेते हैं। यहां तक कोई शिकायत नहीं है अगर आपकी हेल्थ को कोई शिकायत नहीं है। अब खरीदते हैं तो पी भी लेते हैं। और यहां के बाद शुरू होती है गड़बड़।

कैसी गड़बड़...?

  • खाली बोतल सड़क पर उड़ा देते हैं।

  • जो लोग थोड़ा ज्यादा ध्यान देते हैं वो लोग डस्टबिन ढूंढ लेते हैं। और फिर वहां डाल देते हैं।

  • कुछ लोग बोतल को सीधे फेंक देते हैं, चाहे डस्टबिन में या फिर सड़क किनारे।

एक और प्रजाति है। जो बोतल को रख लेती है पास में। फिर उसको लेकर घर तक आ जाती है। और फिर घर में बोतल को रखती है। उसमें पानी भर कर वापस फ्रीज़ में डाल देते हैं। और उसका फिर से इस्तेमाल शुरू हो जाता है। ये अच्छी बात है कि वो लोग प्लास्टिक की बोतल को जहां-तहां फेंकने के बजाय उसे फिर से इस्तेमाल करते हैं।
[caption id="attachment_32199" align="alignnone" width="670"]source source[/caption]
लेकिन ये जो बोतलें होती हैं। कोल्ड ड्रिंक वाली या पानी की बोतलें। ये धीरे-धीरे अंदर से खराब होने लगती हैं। मतलब इनको बनाते समय ऐसे बनाया जाता है कि ये सालों-साल तक मिट्टी में जस की तस न पड़ी रहें। और धीरे-धीरे डीकम्पोज़ हो जाएं। जिसको साधारण बोली में कहें तो सड़ के मिट्टी में मिल जाए। तो जब आप लगातार यूज़ करते रहोगे तो वो अंदर से बोतल पानी में घुलने लगती है। कभी ध्यान दीजिएगा तो दिखेगा। पुरानी बोतलें अंदर से पहले खराब होना शुरू हो जाती हैं।
तो अब क्या करें, इन बोतलों का। जिससे सड़कों पर या कूड़े के ढेर पर कम से कम बोतल जाएं। और इनको ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जा सके। तो इसके लिए आप ये वीडियो देखिए। 2 मिनट में इतना कुछ सिखा गया है कि आपको उम्मीद भी नहीं होगी।

वीडियो:

[fbvideo link="https://www.facebook.com/kaynganobisaya/videos/1160891263974902/" width="670" height="400" onlyvideo="1"]

एक और बात जो कहनी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं। तब से एक बात उनकी ज़बान पर चढ़ी हुई है। और लगातार भाषणों में भी इसकी चर्चा है। स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत। इसके लिए बकायदा सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान चला रखा है। जिसके लिए बजट में अलग से पैसे आवंटित हुए हैं।

आपके हमारे टैक्स में 0.5% स्वच्छ भारत टैक्स जोड़ दिया गया है। जब हम इतना कुछ करने और देने को तैयार ही हैं। तो फिर थोड़ी सी मेहनत से क्यों न हिन्दुतान के कचरे का एक बड़ा हिस्सा खत्म ही कर दें।

ज़रा इसको सब को भी बताइए तो। शेयर कीजिए। टैग कीजिए। जो करना हो सब कीजिए। ये हमारे-आपके हम सब के लिए बेहद ज़रूरी है। आपको अंदाज़ा नहीं है। हम हर रोज कितना कचरा फैलाते हैं।

तब अगली बार खाली बोतल सड़क पर फेंकने से पहले एक बार नहीं 20 बार सोचिएगा। खुद के ऊपर इतनी मेहरबानी तो कर ही सकते हैं।

Firkee.in ज़िंदगी के करीब से गुज़रता हुआ आता रहेगा आप भी आते रहिए


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree