Home Fun Viral Search For Alien Llife Begins As Worlds Largest Radio Telescope Starts Operating

दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो स्टेशन चालू हो गया है, इसकी छतरी 30 फूटबॉल फील्ड जितनी बड़ी है!

Updated Sun, 25 Sep 2016 01:20 PM IST
विज्ञापन
radio fast
radio fast
विज्ञापन

विस्तार

चीन में दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलिस्कोप रविवार से चालू हो गया है। इसके हेल्प से चीन अंतरिक्ष में और दूसरे ग्रहों पर कहीं कोई इंसान जैसा जीव अगर होगा तो उसकी खोज करेगा।

मतलब क्या कहीं और इस तरह के तकनीकी काम हो रहे हैं क्या। जिससे कहीं से अगर कोई सिग्नल मिले तो एलियन जैसी कोई चीज़ दुनिया में है भी क्या इसका पता चलेगा।
चीन के इस प्रोजेक्ट का नाम फ़ास्ट है। फ़ास्ट का मतलब है फाइव हंड्रेड मीटर अप्रेचर रेडियो टेलिस्कोप(FAST)। ये दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलिस्कोप है। जिस पर 2011 से ही काम चल रहा था। अब जा कर 5 सालों में ये प्रोजेक्ट पूरा हुआ है। जिसको आज ही चालू किया गया है।
[caption id="attachment_33955" align="alignnone" width="670"]source source[/caption]

चीन की एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ NDTV ने लिखा है कि इस प्रोजेक्ट को चीन के घीझो क्षेत्र में शुरू किया गया है। जहां इसे पहाड़ों के बीच बनाया गया है। इसके लिए इस प्रोजेक्ट के आस-पास 5 किलोमीटर के रेंज में जितने भी लोग रहते थे। उन्हें खाली करवा दिया गया है। जिससे सिग्नल को समझने में कोई दिक्कत ना आए।

इस जगह को ही क्यों चुना गया तो। इसके लिए कहा गया कि यहां इसके आस-पास कोई बड़ा शहर भी नहीं था। और जिससे कम से कम लोगों को इस जगह से हटाना पड़ा। साथ ही शहरों में ज्यादा नेटवर्क और बहुत तरह के सिग्नल भी होते हैं। तो उससे भी यहां बचा जा सकेगा।

चीन पिछले बहुत टाइम से अपने अलग-अलग मिलिट्री और इस तरह के स्पेस प्रोग्राम पर खूब सारे पैसे खर्च कर रहा है। अगर फ़ास्ट प्रोजेक्ट(FAST) प्रोजेक्ट की ही बात की जाय तो इसके लिए $180 मिलियन यूएस डॉलर खर्च किया गया है। जिसका मतलब रूपये में हुआ लगभग 12, 600, 000, 000 रूपये। इस रेडियो टेलिस्कोप के रिफ्लेक्टर का एरिया लगभग 30 फूटबॉल फिल्ड के बराबर है।

[caption id="attachment_33956" align="alignnone" width="671"]radio fast 2 source[/caption]

इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये प्रोजेक्ट कितना बड़ा और टेलिस्कोप का रेंज कितना ज्यादा होगा। अब देखते हैं इतने सारे पैसे खर्च करके चीन कौन सी नई परेशानी धरती के लिए खरीद रहा है। अब क्या है कि हमारा मानना है चैन से जो है उसको संभाल के बचा के जियो।

[caption id="attachment_33957" align="alignnone" width="670"]source source[/caption]

बेकार में एलियन और दूसरे गैलेक्सी के बारे में जान कर क्या मिल जाएगा। जितना धरती पर मिला है वही संभल नहीं रहा। अब दूसरों के घर में भी हाथ मारने की तैयारी कर रहे हैं। बाकी सब तो विज्ञान है। इतना ज्ञान के बाद भी किसी का मन नहीं भर रहा हो तो चीन जाने की तैयारी कर लीजिए।

और पढ़ते रहिये Firkee.in ज्ञान आता रहेगा और जो जरूरी विज्ञान है वो भी मिलेगा।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree