Home Fun Viral Zee Put A Ban On Pakistani Contestant And Judges

ज़ी टीवी के किसी रिएलिटी शो में अब न तो पाकिस्तानी कंटेस्टेंट होंगे न ही जज!

Updated Fri, 30 Sep 2016 03:04 PM IST
विज्ञापन
ज़ी टीवी के किसी रिएलिटी शो में अब न तो पाकिस्तानी कंटेस्टेंट होंगे न ही जज!
विज्ञापन

विस्तार

ख़बर आ रही है कि पाकिस्तानी सीरियलों को बैन करने के बाद अब ज़ी अपने किसी भी रिएलिटी शो में किसी पाकिस्तानी प्रतिभागी और जज को नहीं बुलाएगा।

अपने चैनल ज़िन्दगी से सारे पाकिस्तानी सीरियल हटाने के बाद अब ज़ी प्रमुख सुभाष चंद्रा ने एक बेहद कड़ा रुख अपनाते हुए कि अब से ज़ी के किसी भी रिएलिटी शो में न तो कोई पाकिस्तानी कंटेस्टेंट होगा और न ही कोई पाकिस्तानी जज। चंद्रा ने ये ऐलान राजधानी में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया।

"उन्होंने कहा कि हमारे रिएलिटी शोज़ में पाकिस्तानी सिंगर आते हैं, शो भी जीतते हैं। पर अब जब तक भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव शांत नहीं हो जाता हम उन्हें अपने यहां नहीं बुलाएंगे। हमने तो हर तरह से प्रयास किया, पर कहीं तो आपको अपने लोगों की भावनाओं की कद्र करनी होगी।"

ये प्रेस कॉन्फ्रेंस ज़िन्दगी चैनल के शोज़ के नए लाइन-अप के बारे में बात करने के लिए रखी गई थी। पर एक व्यक्ति के ये सवाल पूछने पर बात पूरी बदल गई कि पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन होना चाहिए कि नहीं।

आगे उन्होंने कहा कि "अभी भारत में जो पाकिस्तानी कलाकार काम कर रहे हैं उनमें से 9 आज जो कुछ भी हैं वो हमारे चैनल की वजह से हैं। अली ज़फ़र, फ़वाद खान, माहिरा खान, वीना मालिक, इमरान अब्बास, शफ़कत अमानत अली, इन सबको हमने फ़ोन किया, सबको हमने रिक्वेस्ट की कि आप कुछ मत करिए, जो टेररिस्ट अटैक सोते हुए लोगों पर किया गया है, हम उसकी निंदा करते हैं, हम पाकिस्तान का नाम नहीं ले रहे पर फिर भी ये लोग इस बारे में बात नहीं करना चाहते। उन्हें अपने लोगों का मनोरंजन करने दीजिए। हमारे देश के बच्चे इसका हर्ज़ाना भुगत रहे हैं। जिस मां का एक बेटा मरा है क्या आप उससे ये कह सकते हैं कि कला को इन सबसे दूर रखा जाए। उस मां से जवाब सुनिए और फिर इस बारे में सोचिए। आप कब तक कला को इससे दूर रख सकते हैं।"

पर इसके बाद उन्होंने कहा कि ये बैन केवल कुछ समय के लिए ही होना चाहिए और स्थितियों के हिसाब से चीज़ें बदल जानी चाहिए।

ये निर्णय उड़ी हमले के एक दिन बाद लिया गया।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree