Home Fun Viraluran On High Alert Suspects Sketch Released After Students Report Armed Men

मुंबई के पास दिखे आतंकियों की स्केच जारी हुई है, क्या आपने इन्हें कहीं देखा है? ध्यान से देखिए!

Updated Fri, 23 Sep 2016 11:42 AM IST
विज्ञापन
sketch 3
sketch 3
विज्ञापन

विस्तार

हिंदुस्तान की मीडिया में अभी दो जगह सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। एक है उड़ी। दूसरी है उरान। उड़ी है जम्मू कश्मीर में और उरान है मुंबई के पास। और एक बात ये उड़ी ही है, इसको उरी ना कहें। उड़ी में पाकिस्तान ने जो खेल खेला सो खेला। उरान में कल कुछ लोग हथियारों के साथ दिखे थे।

कुछ स्कूली बच्चे घर से स्कूल के लिए निकले। रास्ते में देखा कि कुछ लोग आपस में बात कर रहे हैं। जिनका चेहरा ढका हुआ है। उनके पास कोई हथियार भी है। पीठ पर कोई बैग भी था। और उस इलाके में बिलकुल ही नए लोग। बातचीत में वो स्कूल और ओएनजीसी का भी नाम ले रहे थे। और पठानी कपड़े पहन रखे थे।

बच्चों ने उन्हें देखा। फिर चुप-चाप स्कूल पहुंच गए। वहां मास्टर साहब को बताया। फिर पुलिस को खबर किया गया। जैसे ही खबर पुलिस को मिली। पूरे मुंबई शहर के साथ उरान में हाईएस्ट अलर्ट जारी कर दिया गया। इंडियन नेवी को भी हाईएस्ट एलर्ट पर भेज दिया गया।
कल ही से जो संदिग्ध लोग हैं उनकी खोज चल रही है। अब कल शाम में संदिग्ध हैं मतलब जिनपर आतंकवादी होने का शक है, उन में से एक का स्केच जारी किया गया है।
ये रहा स्केच। अच्छे से देख लीजिए। पूरे ध्यान से और शेयर कर के और लोगों को भी दिखा दीजिए। जैसे ही कहीं इस टाइप का कोई आदमी दिखे। तुरंत एकदम तत्काल प्रभाव से पुलिस को खबर दे दीजिएगा।

स्केच-1: 

sketch 1

ये स्केच मुंह ढका वाला है। एक और स्केच है जिसमें शक्ल अच्छे से दिखाया गया है। ये रही वो शक्ल जिसकी खोज आज हिंदुस्तान की हर एक सुरक्षा एजेंसी कर रही है।

स्केच-2:

sketch 2
बाकी उधर उरान से ले कर गेट-वे ऑफ़ इंडिया तक, हर जगह खोजबीन चल ही रही है। एनएसजी और महाराष्ट्र एटीएस सबको लगा दिया गया है। पुलिस वाले तो बेचारे जब देखो तब लगे ही रहते हैं।

अच्छा 26/11 वाले मुंबई हमले के बाद एक स्पेशल एंटी टेररिज्म फोर्स बनाया गया था। नाम था फोर्स-1। इसको भी उरान में खोजबीन में लगा दिया गया है।

यही एक और बात जान लीजिए कि क्यों ये बेहद ही खतरनाक भी हो सकता है। अगर ये सच में कोई आतंकवादी थे। और पकड़े ना जाएं तो। उरान में पास में ही एक नेवी बेस कैंप है। ओएनजीसी, जो कि एक सरकारी तेल और गैस निकालने वाली कंपनी है उसका भी डिपो है वहां। और इस सबके बाद भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भी वहां से पास में ही है। 

अब हमने अपने हिस्से का काम किया है। ये स्केच आप तक पहुंचा दी है। बाकि का काम आपके हिस्से। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाइए।

Firkee.in खबरें जो जरूरी हैं, कोने-कोने से!


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree