बेटी की शादी का कार्ड छपवाना पड़ा भारी, शिक्षक की नौकरी पर आई मुसीबत

फिरकी

Thu, 2 May 2024

Image Credit : istock

पूरे देश में चुनाव का माहौल है ऐसे में कई जिम्मेदार विभाग के कर्मचारी चुनाव में ड्यूटी कर रहे हैं
 

Image Credit : istock

ऐसे में शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भी चुनाव में ड्यूटी लगाई जा रही है जिससे बचने के लिए लोग तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं
 

Image Credit : istock

हाल ही में मध्य प्रदेश के सतना जिले के माऊगंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है 
 

Image Credit : istock

जहां एक शिक्षक ने इलेक्शन में ड्यूटी से छुटकारा पाने के लिए अजीब तरीके का बहाना बनाया जो उसे भारी पड़ गई
 

Image Credit : istock

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमना के शिक्षक महेश्वरी प्रसाद द्विवेदी ने ड्यूटी से बचने के लिए अपनी बेटी की शादी का फर्जी कार्ड छपवाया
 

Image Credit : istock

ड्यूटी से बचने के लिए शिक्षक ने जिला निर्वाचन कार्यालय में बाकायदा आवेदन और शादी का कार्ड दिया जिसमें शादी की तिथि का कोई जिक्र नहीं था
 

Image Credit : istock

मामले का खुलासा होने पर जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर सौरभ सोंनवडे ने कर्तव्यों का निर्वहन न करने और गुमराह करने पर शिक्षक को कारण बताओं नोटिस भेजा है
 

Image Credit : istock

केवल जीनियस लोग ही तस्वीर में खोज सकते हैं एक कप

istock
Read Now