Home Omg Oh Teri Ki Worlds Most Dangerous Zoo In Argentina

इस चिड़ियाघर में आप कर सकते हैं बब्बर शेरों की सवारी

Updated Thu, 26 May 2016 08:10 PM IST
विज्ञापन
vistor-sits-lion-lujan-zoo
vistor-sits-lion-lujan-zoo
विज्ञापन

विस्तार

आप जब चिड़ियाघर में जाते हैं तो देखा होगा कि सभी जानवरों को पिंजरो के अंदर बंद रखा जाता है, आप उन्हें छू भी नहीं सकते लेकिन आपको बता दें कि एक चिड़ियाघर ऐसा भी है जहां आप इन जानवरों को छू ही नहीं सकते बल्कि इनकी सवारी भी कर सकते हैं। Stroke-the-lion_1374980iदरअसल अर्जेटीना के ब्यूनॉस एयर्स शहर में स्थित 'लुजान जू' को दूनिया का सबसे खतरनाक जू (चिड़ियाघर) माना जाता है क्योंकि जहां जंगल के राजा शेर को देखने मात्र से ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं वहीं इस जू में आप शेरों के साथ खेल सकते हैं, उनके साथ सो सकते हैं और यहां तक की उनके ऊपर सवारी भी कर सकते हैं। f8a50be8443aa24740_2900197673_b197a4cc16_zइस जू में बड़ी संख्या में बब्बर शेर मौजूद हैं। इस जू में पूरे विश्व से पर्यटक शेरों पर सवारी करने, उनके साथ फोटो खिंचवाने, उन्हें खिलाने-पिलाने आते हैं। यहां तक कि बच्चे भी बड़े शौक से शेरों की सवारी करते हैं और उन्हें बिल्कुल भी डर नहीं लगता। 108190_435चिड़ियाघर में घूमने के अलावा शेरों के साथ खेलने और सवारी करने के लिए हर पर्यटक से 1600 रूपए अतिरिक्त लिए जाते हैं। जू के अधिकारियों का कहना हैं कि शेर खूंखार होते हैं लेकिन जू में उन्हें शांत रहने और लोगों से अच्छा व्यवहार करने की ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही उन्हें बढ़िया और भरपूर भोजन दिया जाता है ताकि वो इंसानो को अपने खाने के रूप में न देखें। 00आपको बता दें कि इस जू की शुरुआत 1994 में हुई थी और यह आश्चर्य की बात है कि इस जू में आज तक एक भी एनिमल अटैक का केस सामने नहीं आया है। इसलिए ये और भी फेमस हो गया और देश-दूनिया से लोग यहां शेर की सवारी करने आते हैं। A9lo1vXहालांकि एनिमल एक्टिविस्ट शुरू से ही इस जू के विरोध में हैं। उनका कहना है कि इस जू में शेरों को ट्रेंन्ड करने के लिए क्रूर तरीके इस्तमाल किये जाते हैं साथ ही उनका यह भी आरोप है कि इस जू में शेरों को नियंत्रण में रखने के लिए उन्हें ड्रग्स भी दी जाती है।   https://youtu.be/8murv1_4-gY इस जू में शेरों के अलावा भालू, चीते, हाथी तथा अन्य कई जानवर हैं....तो क्या आप भी करना चाहेंगे इन शेरों की सवारी?
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree