Home Jokes Ajab Gajab Vlogger Sentenced In Jail For Hugging People On The Street Bizarre News

Ajab Gajab: गले लगते-लगते जेल पहुंच गया शख्स, कोर्ट ने मांगा 30 लाख का जुर्माना

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 06 Jun 2024 06:11 PM IST
सार

क्या आप सोच सकते हैं कि कोई इंसान गले मिलने की वजह से जेल जा सकता है। दरअसल अल्जीरियन व्लॉगर के साथ हाल में कुछ ऐसा ही हुआ है जो पॉजिटिविटी फैलाने के लिए सड़क चलने लोगों के गले लग जाता था। लेकिन यह समाज सेवा खुद शख्स के लिए निगेटिव साबित हो गया।

विज्ञापन
hug
hug - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Jail For Hugging People: गले मिलना दुनिया में सुख-शांति और सकारात्मकता फैलाने की एक क्रिया है, जिससे हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी कई फायदे मिलते हैं। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि गले मिलना किसी को इतना भारी पड़ सकता है कि उसे जेल तक जाना पड़े। हाल ही में एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है, जहां एक शख्स गले मिलते-मिलते जेल पहुंच गया।  

क्या आप सोच सकते हैं कि कोई इंसान गले मिलने की वजह से जेल जा सकता है। दरअसल अल्जीरियन व्लॉगर के साथ हाल में कुछ ऐसा ही हुआ है जो पॉजिटिविटी फैलाने के लिए सड़क चलने लोगों के गले लग जाता था। लेकिन यह समाज सेवा खुद शख्स के लिए निगेटिव साबित हो गया।
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद रैम्जी नाम के एक अल्जीरियन व्लॉगर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह एक लोकप्रिय यूरोपियन व्लॉगर से प्रेरित होकर राह चलते लोगों के गले लगा रहा था, लेकिन वहां के लोगों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया। ऐसे में यह आलोचना का विषय बन गया। इसके बाद मोहम्मद ने माफी भी मांगी लेकिन इसके बाद भी वह कोर्ट के चक्कर में फंसने से नहीं बच पाया।

Viral Video: बीच बाजार में शख्स ने किया ताबड़तोड़ डांस, वीडियो देखकर हंसी रोकना हो जाएगा मुश्किल

मिली ये सजा 
इस मामले के बाद पिछले साल तक कोर्ट ने उसे किसी अपराध का दोषी नहीं पाया. लेकिन जब ये मामला अल्जीरियन जुडीशियल काउंसिल में पहुंचा, तो पासा पलट गया। वहां मोहम्मद बच नहीं सका। वकीलों ने मोहम्मद के व्यवहार को अमर्यादित बताया। साथ ही वीडियो में नजर आ रही शॉर्ट स्कर्ट और टैटू वाली लड़कियों का भी ज़िक्र किया। इसके बाद कोर्ट ने उसे दो महीने के लिए जेल की सजा और 30 लाख रुपये का जुर्माना देने का आदेश दिया है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree