Home Bollywood 10 Bhojpuri Actresses Who Give Tough Competition To Bollywood Divas In Beauty

इन 10 भोजपुरी हीरोइनों की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड क्वींस भी भरती हैं पानी

Updated Wed, 13 Sep 2017 08:28 PM IST
विज्ञापन
 10 Bhojpuri Actresses who give tough competition to bollywood divas in beauty
विज्ञापन

विस्तार

स्टारडम के मामले में बॉलीवुड भले ही भोजपुरी सिनेमा से आगे हो, लेकिन खूबसूरती में ये 10 भोजपुरी हीरोइनें किसी भी बॉलीवुड हीरोइन से पीछे नहीं लगतीं। फैनफॉलोइंग के मामले में भी ये 20 ही बैठेंगी। वक्त के साथ भोजपुरी फिल्मों का एक बड़ा दर्शक वर्ग तैयार हुआ है तो उसकी वजह ये हीरोइनें भी हैं। जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाकारी से दर्शकों का मनोरंजन किया है। ये भी सच है कि भोजपुरी की इन बालाओं को मीडिया की सुर्खियों में उतनी जगह नहीं मिल पाती जितनी बॉलीवुड हीरोइनों को मिलती है। लेकिन भोजपुरी हीरोइनों ने हिम्मत नहीं हारी है और शायद इन्हें उस दिन का इंतजार बेसब्री से हैं जब इनके चर्चे सुर्खियों में सबसे पहले होंगे। 

फिरकी टीम ने 10 ऐसी भोजपुरी हीरोइनों की तस्वीरें तैयार की हैं जो खूबसूरती में किसी से कम नहीं है। आपके पास भी अगर कोई सुझाव हो तो हमें हमारे कमेंट्स बॉक्स में लिख भेजें।

अंजना सिंह भोजपुरी फिल्मों की हॉट केक मानी जाती हैं। रवि किशन के साथ इनकी जोड़ी खूब जमती है। हाल ही में ये अपनी आने वाली फिल्म सनकी दरोगा के मुहूर्त पर नजर आईं। सनकी दरोगा में दरोगा का किरदार रवि किशन कर रहे हैं। अंजना इस फिल्म के जरिये चौथी दफा रवि किशन के साथ नजर आएंगी।
 

मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्मों की पहचान हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी कलाकार की। रहना है तेरी पलकों की छांव में लीड रोल किया। पहली भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी थी, जिसमें इनके को-स्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ ही थे। निरहुआ के साथ इनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती है औ दोनों अब तक कई हिट फिल्में दे चुके हैं। राजा बाबू, पटना से पाकिस्तान, निरहुआ रिक्शावाला 2, बम बम बोल रहा है काशी जैसी फिल्मों में से आम्रपाली ने खासी लोकप्रियता बटोरी।

भोजपुरी हीरोइन अंतरा विश्वास को मोनालिसा के नाम से भी जाना जाता है। मोनालिसा की ज्यादातर पढ़ाई बंगाल से हुई है, लेकिन इन्होंने भोजपुरी फिल्मों में करियर बनाया। फिल्म भोले शंकर से मोनालिसा ने डेब्यू किया। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और मनोज तिवारी थे। मोनालिसा ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, बंगाली और बांग्लादेशी फिल्मों में भी काम किया है। भोजपुरी में इनकी कुछ खास फिल्में सिंदूर दान, सात सहेलियां, देवरा बड़ा सतावेला, नटवर लाल रहीं।
 

रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की सबसे कामयाब हीरोइनों में से एक हैं। इन्होंने मनोज तिवारी के अपोजिट फिल्म ससुरा बड़ा पइसावाला से डेब्यू किया था। फिल्म हिट हुई और कई अवॉर्ड भी जीते। 2013 में आयोजित किए गए छठें भोजपुरी अवॉर्ड में फिल्म नागिन के लिए रानी ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। सीता, देवरा बड़ा सतावेला, रानी नंबर 786 आदि हिट फिल्मों से रानी ने खूब नाम कमाया है।

अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों की जान हैं। इनकी पहली फिल्म प्राण जाएं पर वचन न जाय थी। अक्षरा कई टीवी शोज भी होस्ट कर चुकी हैं। 2013 में रवि किशन के साथ सत्यमेव जयते होस्ट करने के बाद अक्षरा की लोकप्रियता को पंख मिल गए। साथिया, ए बलमा बिहारवाला, साजन चले ससुराल 2 आदि इनकी हिट फिल्में हैं। 

काजल राघवानी भोजपुरी फिल्मों की सहसे हुनरमंद हीरोइनों में से एक हैं। 2011 में आई भोजपुरी फिल्म ट्रक ड्राइवर उनकी पहली फिल्म थी। काजल ने भोजपुरी सिनेमा के कई दिग्गजों जैसे कि मनोज तिवारी, खेसारी लाल यादव, पवन कुमार आदि के साथ काम करके पहचान बनाई है।

प्रियंका पंडित ने 2013 में फिल्म जीना तेरी गली में से अपना फिल्मी करियर शुरू किया। उसी वर्ष उन्होंने भोजपुरी का न्यू कमर एक्ट्रेस की अवॉर्ड भी अपनी झोली में डाला। उनकी कुछ और हिट फिल्में लागी नहीं छूटे रामा, जो जीता वोही सिकंदर, दिल भइल दीवाना आदि हैं।

पाखी हेगड़े भोजपुरी के साथ साथ मराठी फिल्मों की भी हीरोइन हैं। कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। पाखी को भोजपुरी फिल्म गंगा देवी से बड़ा ब्रेक मिला। इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे। 

रिंकू घोष ने टीवी सीरियल दुर्गेश नंदिनी से अभिनय की शुरुआत की। लेकिन उनके अंदर के कलाकार ने उन्हें भोजपुरी फिल्मों की हीरोइन बना दिया। हिंदी फिल्म हिम्मतवाला में रिंकू आइटम नंबर भी कर चुकी हैं। 
 

गुंजन पंत भोजपुरी फिल्मों की यंह डीवा कही जाती हैं। गुंजन पंत अट्रेक्टिव फिगर और चार्मिंग पर्सनाल्टी वाली एक्ट्रेस हैं। इनकी कुछ हिट फिल्में घाघरा चोली, पति के अंदर, और कुतुब मीनार हिलेला हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree