Home Bollywood 10 Bolly Wood Actresses From Old Era Who Taught The Lesson Of Glamour And Boldness

गुजरे जमाने की इन 10 हीरोइनों ने सिखाई ग्लैमर और बोल्डनेस की ABCD

Updated Tue, 12 Sep 2017 05:39 PM IST
विज्ञापन
10 Bollywood Actresses from old era who taught the lesson of glamour and boldness
विज्ञापन

विस्तार

भारतीय समाज में महिलाओं को हमेशा से सुंदर, सुशील, संवेदनशील और सौम्य माना जाता रहा है। लेकिन सिनेमा ने धीरे-धीरे महिलाओं की छवि को बदला है। शुरुआती हिंदी फिल्मों में जब हीरोइनें संस्कारी नारी की पहचान लिए परदे पर आती थीं, तब कुछ ऐसी हीरोइनें भी आईं जिन्होंने शर्म और लज्जा का लिबास ओढ़े भारतीय नारी की छवि को तोड़ा और उस दौर में बिकिनी और स्विमसूट में सीन देकर ग्लैमर और बोल्डनेस का तड़का लगाया। 

उस दौर में इन हीरोइनों के लिए हॉट एंड बोल्ड सीन देना आसान नहीं था। यहां फिरकी टीम ने 10 गुजरे जमाने की हीरोइनों की लिस्ट बनाई है जिन्होंने ग्लैमर और बोल्डनेस की ABCD सिखाई।

फिल्म 'त्रिशूल' से फिल्मी दुनिया में आने वाली एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में की हैं। पर्दे पर इनका ग्लैमरस लुक भी देखने को मिला। 1962 को जन्‍मी पूनम ढिल्‍लों ने सिर्फ 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था। यहीं से उनकी खूबसूरती से आकर्षित होकर निर्देशक यश चोपड़ा ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म 'त्रिशूल' का ऑफर दे दिया। अपनी पहली फिल्‍म में ही पूनम अमिताभ बच्‍चन, संजीव कुमार, शशि कपूर जैसे सितारों के साथ नजर आई थीं।

मुमताज ने अपनी बड़ी-बड़ी आंखों, काले बाल, गोरे रंग और अभिनय की अनोखी अदाओं से सभी पर अपना जादू बिखेरा। उन्होंने 60-70 के दशक में अपने खूबसूरत अंदाज से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। उस दौर में बच्चों-बच्चों की जुबां पर उनका नाम था। 

गुजरे जमाने की अदाकारा शर्मिला टैगोर ने हिंदी फिल्मों में जो मुकाम हासिल किया है, वह कम लोगों को नसीब हुआ है। साल 1959 से 1984 तक रुपहले पर्दे पर शर्मिला के रूप और अदाओं का राज रहा है। वह भारतीय सिनेमा पहली एक्ट्रेस थीं जो बिकिनी में नजर आई थीं। वह 1991 से 2010 तक अलग अंदाज में पर्दे पर छाई रहीं। उन्हें बेहतरीन अभिनय के लिए दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो बार फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। उनकी जादूगरी का असर पटौदी के नवाब मंसूर अली खान पर इस कदर बरपा था कि वह उन्हें देखते ही एक ही नजर में अपना दिल दे बैठे थे।

एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया उन कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने हिंदी सीनेमा में नायिका की एक सधी हुई छवि को बदला। डिंपल कापड़िया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत महज 15 साल की उम्र में फिल्म बॉबी से की थी। डिंपल की अदाकारी के जलवे से 'राजेश खन्ना' भी नहीं बच पाए। खुद से 15 साल छोटी होने के बावजूद भी राजेश खन्ना ने डिंपल से शादी कर ली थी।

भारतीय सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाने वाली अभिनेत्री परवीन बॉबी ने 70 के दशक में अपनी एक अलग ही पहचान कायम की थी। इस दौरान बॉलीवुड में उन्होंने बाकी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ अपनी एक बोल्ड और बेहद हॉट छवि बना ली थी। ‘नमक  हलाल’, ‘सुहाग’ और ‘अमर अकबर एंथनी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय करने वाली परवीन बॉबी को आज भी बिंदास और बोल्ड भूमिका निभाने के लिए याद किया जाता है।

गुजरे जमाने की बेहतरीन डांसर हेलन ने खूबसूरती और बोल्डनेस से खूब सुर्खियां बटोरीं। हेलन अपने जमाने की एकमात्र आइटम डांसर मानी जाती थींं। फिल्म शोले के गाने 'महबूबा और महबूबा' में लगाए गए उनके ठुमके किसी को भी थिरकने पर मजबूर कर सकते हैं। 

सारिका 60 और 70 दशक की एक बहुत लोकप्रिय बाल कलाकार थी। बेहद कम उम्र में ही सारिका ने सफलता की सारी खुशियां इकट्ठा कीं लेकिन अचानक ही पर्दे से गायब हो गई। सारिका की फिल्म 'गीत गाता चल' में एक्टर सचिन के साथ सारिका नजर आई थीं। ये फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी और वह बहुत सालों तक फिल्म चली। 

रेखा की खूबसूरती और बोल्डनेस किसी से छिपी नहीं। हिन्दी फिल्मों की बेहतरीन अभिनेत्री मानी जाने वाली रेखा ने अपने करियर की शुरूआत 1966 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तेलगु फिल्म 'रंगुला रतलाम' सेे की थी। मुख्य अभिनेत्री के तौर पर उनका डेब्यू चार साल बाद फिल्म "सावन भादो" से हुआ था। रेखा अपनी खूबसूरती को लेकर आज भी चर्चा में रहती हैं।

नीली आंखों वाली इस अदाकारा ने मात्र 16 साल की उम्र में मायानगरी में कदम रखा था। खूबसूरती और बोल्डनेस के मामले में ये एक्ट्रेस आज की हीरोइनों से कहीं बढ़के थी।  इस अदाकारा की पहली फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' थी। इस फिल्म से ही मंदाकिनी ने लोगों के दिलों पर राज किया। बॉलीवुड को 80-90 के दशक की सबसे बेहतरीन फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में इस अदाकारा ने मात्र एक सीन देकर बॉलीवुड को सदाबहार कर दिया था। 

जीनत अमान को बॉलीवुड की ऐसी हीरोइन के रूप में याद किया जाता है जिसने नायिकाओं की परिभाषा को बदल कर रख दिया। जीनत ने जब फिल्मों में कदम रखा तब ज्यादातर हीरोइनें इंडियन लुक में नजर आती थीं, लेकिन जीनत ने अपनी अदाकारी और थोड़े अलग लुक्स से लोगों के दिलों पर खूब राज किया। फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' से जीनत काफि चर्चित आ गईं। इस फिल्म में उनकी अदाकारी और लुक्स काफी लोकप्रिय रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree