Home Bollywood 10 Pure Vegetarian Celebrities In Bollywood Check The List

कुत्ते को मीट खाना पसंद नहीं था तो अनुष्का ने भी छोड़ा नॉनवेज, ये हैं बॉलीवुड के शाकाहारी कलाकार

Updated Thu, 09 Nov 2017 01:17 PM IST
विज्ञापन
10 Pure Vegetarian Celebrities in Bollywood check the list
विज्ञापन

विस्तार

अक्सर हेल्थ एडवाइजर्स ये सलाह देते हैं कि 'नॉनवेज खाना' विटामिन, प्रोटीन और शरीर में कई तरह की जरूरतों को पूरी कर देता है। कुछ लोग बॉडी को फिट और चार्मिंग बनाने के लिए अंडे, मांस, मछली का सेवन जरूरी समझते हैं। लेकिन कुछ फिटनेस के लिए शाकाहार को ही चुनते हैं। बॉलीवुड में भी कुछ ऐसे एक्टर्स हैं जो पहले नॉनवेज खाते थे लेकिन बाद में शाकाहारी बन गए। कुछ ऐसे भी है जिन्होंने नॉनवेज चखा तक नहीं। फिटनेस और खूबसूरती के लिए ये स्टार्स फल और सब्जियां ही खाते हैं। 

आइये आपको मिलाते हैं इन सेलिब्रिटीज से, हो सकता है कि आप भी इनसे कुछ प्रेरणा ले सकें।

'वांटेड' फेम आयशा टाकिया ने जिंदगी भर नॉनवेज न खाने का प्रण लिया है। उनका कहना है कि उन्हें जानवरों का मारा जाना पसंद नहीं।

मॉडल और बेहतरीन अदाकारा ऋचा चड्ढा पूरी तरह शाकाहारी हैं। यहां तक कि डेयरी प्रोडक्ट्स और अण्डे भी नहीं खातीं। ऋचा ने जानवरों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था PETA के लिए एक फोटोशूट भी कराया। जिसमें उसमें उन्होंने मछलियों के संरक्षण का संदेश देने के लिए मछली जैसी ड्रेस पहनी थी।

क्यूट आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने गर्मी से परेशान होकर नॉनवेज छोड़ने का फैसला लिया।
2011 में मल्लिका शेरावत को PETA ने सबसे हॉट शाकाहारी सेलेब्रिटी के खिताब से नवाजा। उन्होंने माना कि शाकाहारी रहने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया।

अमिताभ अपने आकर्षक व्यक्तित्व और आवाज के साथ इस उम्र में भी जिस ऊर्जा के साथ काम करते हैं, वो कम ही लोग कर पाते हैं। अमिताभ अपनी इस ऊर्जा का राज शाकाहार को बताते हैं।

बॉलीवुड की ब्यूटी जैकलीन भी जानवरों पर हिंसा के खिलाफ हैं। इसीलिए उन्होंने डेयरी प्रोडक्ट्स और अंडे खाना भी बंद कर दिया। 2014 में PETA ने उन्हें 'Woman of The Year' अवार्ड से नवाजा था। 
मशहूर एक्ट्रेस रेखा का मानना है कि शाकाहारी रहने से ज्यादा बौद्धिक होकर सोचा जा सकता है। इसी वजह से वो शाकाहारी हैं।

शाहिद मानते हैं कि सब्जियां खाने से इंसान ज्यादा समय तक फिट रह सकता है, इसीलिए उन्होंने शाकाहार चुना।

कंगना का मानना है कि शाकाहार अपनाने के बाद उनकी जिंदगी में कई बदलाव आए, जिनसे वो खुश हैं।

एक पत्रिका में छपी रिपोर्ट के अनुसार, अनुष्का अपने कुत्ते की वजह से शाकाहारी हो गईं। उनके कुत्ते 'Dude' को मीट की गंध पसंद नहीं थी, इसलिए उन्होंने भी मीट खाना छोड़ दिया।

smoky evening

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree