Home Bollywood 12 Famous Bollywood Celebrities Who Hold Guinness Book World Records

इन 12 बॉलीवुड सितारों के नाम दर्ज है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्या आप जानते हैं?

Updated Fri, 03 Nov 2017 03:49 PM IST
विज्ञापन
12 Famous Bollywood Celebrities Who Hold Guinness Book World Records
विज्ञापन

विस्तार

सुनहरे पर्दे पर दिखने वाले ये 12 मशहूर बॉलीवुड सितारे भारी भरकम स्टारडम के साथ अपने नाम विश्व रिकॉर्ड भी रखते हैं। इनके नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हैं। आखिर ऐसा क्या किया है इन कलाकारों ने जो ये विश्व कीर्तिमान बना बैठे? फिरकी ने इनकी पूरी लिस्ट बनाई है। यहां देखें।

सोनाक्षी सिन्हा
2016 में विश्व महिला दिवस के मौके पर मुंबई में एक आयोजन किया था। इसमें 1328 महिलाओं ने एक ही वक्त में अपने नाखूनों को रंगा था। महिलाओं के समूह में सोनाक्षी भी शामिल थीं। एक वक्त में इतनी महिलाओं के द्वारा नेल पॉलिश करने का यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था जो गिनीज ने दर्ज किया था।


 

12 घंटे के भीतर किसी फिल्मस्टार के नाम सबसे ज्यादा पब्लिक अपीयरेंस का विश्व कीर्तिमान किसी के नाम है तो वह है अभिषेक बच्चन। दिल्ली 6 के प्रमोशन के लिए अभिषेक कई 7 शहरों में नजर आए थे। इनमें गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़ और मुंबई जैसे शहर शामिल थे। इसके लिए उन्होंने अपने प्राइवेट जेट और कार से करीब 1800 किलोमीटर की दूरी तय की थी।

महानायक अमिताभ बच्चन 19 अलग अलग गायकों के साथ हनुमान चालीसा गा चुके हैं। जो कि एक विश्व कीर्तिमान है। 

 
2013 में कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा रुपये कमाने वाली एक्ट्रेस बनी थीं। उस साल उनकी कमाई 10.7 मिलियन डॉलर थी।
 
 
2013 में शाहरुख खान सबसे ज्यादा रुपये कमाने वाले हीरो बने थे। उस साल उनकी कमाई 220.5 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।

 
कुमार सानू के नाम एक दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।

 
गीतकार समीर अंजान ने 35000 से भी ज्यादा गाने लिखे हैं। जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

 
करीब 150 फिल्मों ने इन्होंने पुलिस का रोल निभाया है, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
किसी पार्श्व गायक द्वारा सबसे ज्यादा गाने गाने का रिकॉर्ड आशा भोसले के नाम दर्ज हैं। आशा भोसले ने 11 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं।
एक महिला कलाकार के तौर पर सबसे लंबा करियर ललिता पवार का रहा। इन्होंने करीब 70 वर्ष फिल्मों को दे दिये।
पुरुष कलाकारों में सबसे लंबा करियर पी जयराज का रहा। इन्होंने ने भी अपनी जिंदगी के 70 साल फिल्मों के नाम कर दिये।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree