Home Bollywood 5 Bollywood Films Of Akshay Kumar That Never Got Released

अक्षय कुमार की वो फिल्में जो कभी रिलीज ही नहीं हुईं!

Updated Sat, 09 Sep 2017 07:05 PM IST
विज्ञापन
5 Bollywood Films Of Akshay Kumar That Never Got Released
विज्ञापन

विस्तार

यूं तो अक्षय कुमार ने अपने खाते में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में डाली हैं। साल में 6 फिल्में करने वाले बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की कुछ ऐसी भी फिल्में है जिन्हें दर्शक कभी नहीं देख पाएंगे। अक्षय के फैंस उन्हें एक्शन और कॉमेडी रोल में ज्यादा पसंद करते हैं। जरूरी नहीं कि दर्शकों ने उनकी सभी फिल्में देखी हों, क्योंकि अक्षय की कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो अब तक रिलीज ही नहीं हुई हैं। ये फिल्में किसी न किसी वजह से पर्दे पर नहीं उतर पाईं या बीच में ही इन पर विराम लग गया।

‘चांद भाई’ नाम की अक्षय की फिल्म शायद ही कभी रिलीज होगी। इस फिल्म को अक्षय कुमार ने 2012 में साइन किया था। फिल्म में अक्षय के साथ विद्या बालन अहम भूमिका निभा रही थीं। 

अक्षय कुमार ने इस फिल्म को 1993 में साइन किया था। फिल्म में उनके अपोजिट दिव्या भारती थीं। लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले ही दिव्या भारती का निधन हो गया, जिसके कारण यह फिल्म बिना शुरू हुए ही अटक गई।

अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, ममता कुलकर्णी, अमरीश पुरी और बिंदू थे। इसे निर्देशित कर रहे थे रॉबिन बनर्जी। लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई और फिल्म सिनेमाघरों तक कभी नहीं पहुंची। 

साल 1997 की इस फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी मुख्य भूमिक में थे। यह फिल्म पुरी हो गई थी। हालांकि यह कभी रिलीज नहीं हुई।

अक्षय कुमार, रानी मुखर्जी और चंद्रचूड़ सिंह की फिल्म ‘मुलाकात’ (1999-2000) में मुकेश भट्ट प्रोड्यूस करने वाले थे। हालांकि कुछ दिनों की शूटिंग के बाद ही इस फिल्म पर भी ग्रहण लग गया और यह अधूरी रह गई। 

source- bollywood life

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree