Home Bollywood 6 Thought Provoking Statements Given By John Abraham On Woman S Day

इस महिला दिवस पर सबने ट्वीट किए लेकिन जॉन ने कुछ बेहद ख़ास किया

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Fri, 10 Mar 2017 11:46 AM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


बीते महिला दिवस पर कई बॉलीवुड सितारों ने बहुत ही भावुक मैसेज और ट्वीट किए। वहीं राम गोपाल वर्मा ने खुद के सिर एक मुसीबत भी मोल ले ली। लेकिन अपने विचार प्रकट करने का सबका अपना-अपना तरीका होता है। जॉन अब्राहम भी उन्हीं लोगों में से हैं जो लीक से हटकर काम करते हैं।

इस बार जॉन महिला दिवस के मौके पर दृष्टि बाधित लड़कियों के ब्यूटी कॉन्टेस्ट में गए। वहां उन्होंने महिलाओं को लेकर ऐसी कई बातें कहीं जिन्हें पढ़कर आपका दिल तो खुश हो ही जाएगा वहीं दूसरी तरफ़ आप ये बातें सुनकर खुद को लेकर काफ़ी उत्साहित भी हो जाएंगी।

देखिए इस ख़ास मौके पर उन्होंने महिलाओं को लेकर क्या-क्या कहा!
 

"महिलाएं बहुत सशक्त हैं और पुरुषों के बिना भी जीवन जी सकती हैं"


जॉन ने सच में एक बहुत बड़ी बात कही। आमतौर पर ऐसा समझा जाता है कि एक महिला किसी पुरुष के बिना अधूरी है यानी एक महिला का शादी करना बहुत ज़रूरी होता है। लेकिन आज महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं और अपने लिए बेहतर अवसर खोजने में सक्षम हैं।
 

"ये बात बहुत गलत है लेकिन सच है कि पुरुषों को महिलाओं से ऑर्डर लेना पसंद नहीं है। हम भले ही इसे दूसरी तरह से देखें लेकिन ये सच है। मुझे ये समझ नहीं आता कि हम महिलाओं को सीरियसली क्यों नहीं लेते। लेकिन अब समय बदल गया है"


जॉन ने बिल्कुल सही कहा। कई पुरुष महिला बॉस के साथ केवल इस वजह से काम नहीं कर पाते क्योंकि उनका ईगो हर्ट हो जाता है।

 

"महिलाओं की एक बेहद ख़ास बात होती है। वो मल्टी टास्कर होती है, कंट्रोलर होती है, निर्णय लेने में सक्षम होती है। महिलाओं की अपनी एक सोच होती है और वो उसी को आगे रख कर बोलती हैं"


अगर आपको इस बात पर किसी तरह का कोई शक हो तो एक बार अपनी मां को देख लीजिएगा।

 

"मैं अपने घर की महिलाओं के ऑर्डर मानता हूं। और सिर्फ़ घर में ही क्यों, मैं हर जगह महिलाओं की बात मानना पसंद करता हूं। आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। आज की महिलाएं सुपरवुमन हैं"


जब इतने बड़े स्टार तक इस बात को मान रहे हैं तो आप क्यों नहीं मान सकते?

 

"मैं अवॉर्ड फंक्शन में नहीं जाता। मैं शादियों में भी डांस नहीं करता और ऐसी सभी पार्टियों से दूर रहता हूं। अवॉर्ड फंक्शन सिर्फ़ टीआरपी के लिए होते हैं। और मुझे ये किसी सर्कस की तरह दिखते हैं।"


जॉन की बातों से एक बात तो साफ़ हो जाती है कि उन्हें दिखावा पसंद नहीं है और वो ज़माने के हिसाब से नहीं चलते बल्कि अपना जीवन अपने मन मुताबिक़ जीते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि एक बार उनसे कहा गया कि आप अवॉर्ड जीतने वाले हैं लेकिन अगर आप फंक्शन में नहीं आएंगे तो ये अवॉर्ड किसी और को दे दिया जाएगा।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree