Home Bollywood Aaditya Kumar Played Perpendicular S Role In Gangs Of Wasseypur Film

गैंग्स ऑफ वासेपुर में हॉफ पैंट पहनने वाला परपेंडीकुलर हो गया है बड़ा, 'उछकी फोटो देखकल फैन बन जाओगे'

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Tue, 11 Sep 2018 01:26 PM IST
विज्ञापन
Perpendicular
Perpendicular
विज्ञापन

विस्तार

अब तक फिल्मों में तोतली जुबान का इस्तेमाल या तो फनी सीन के लिए किया जाता रहा गया या फिर तुतलाहट के जरिए बच्चे की क्यूटनेस के कोटे को पूरा किया गया। गैंग्स ऑफ वासेपुर में तोतलेपन के साथ डर का प्रयोग किया गया। ऐसे एक्सपेरिमेंट फिर हेरा-फेरी में भी किया गया था लेकिन कॉमेडी फिल्म में 'वो' खौफ दिखाई नहीं दिया तो परपेंडीकुलर के लिए वासेपुर की गलियों में दिखाई देता था। 

गैंग्स ऑफ वासेपुर को रिलीज हुए 6 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। इस फिल्म के किरदार दिमाग में वैसे ही छपे हुए हैं जैसे फिल्म में देखे थे। परपेंडीकुलर का रोल भी दिमाग में ऐसे ही याद है। मुंह में ब्लेड रखने वाला बबुआ उर्फ परपेंडीकुलर, इस फिल्म को एक बार देखकर मन नहीं भरता है। दर्जनों बार देखने के बाद दिमाग में फिल्म के डायलॉग्स छप गए हैं। जिसमें से परपेंडीकुलर का वो डायलॉग भी है, जिसमें बबुआ ने बड़ी मासूमियत के साथ कहा था। हमारा नाम परपेंडीकुलर है, फैजल खान हमारे बड़े भाई हैं। हम आपकी दुकान लूटने आए हैं, पुलिस को फोन मत करना, नहीं तो गोली मार देंगे।     

फिल्म में बाबू खान उर्फ बबुआ उर्फ परपेंडीकुल का किरदार निभाया था आदित्य कुमार ने। दिग्गज कलाकारों के बीच आदित्य ने अपने हुनर के दम पर दर्शकों की खूब तालियां और समीक्षकों की वाह वाही बटोरी थी। आदित्य बिहार के पटना जिले एक छोटे से गांव पभेरा से निकलकर एक्टिंग करने के लिए मुंबई आए थे। इनका गांव इतना पिछड़ा था कि यहां 2007 में ही बिजली आई थी। सड़कें आज तक नहीं बन पाई हैं। बारिश के दिनों में मुख्य सड़क तक आने के लिए कमर तक कीचड़ को पार करके आना पड़ता था। ऐसे परिवेश से निकलकर आदित्य का यू पंख लगाकर उड़ना, वाकई काबिले तारीफ है। 

कम ही लोगों को पता होगा कि आदित्य ने जब परपेंडीकुलर का रोल किया था तो उनकी उम्र 20 साल थी। 20 साल की उम्र में उन्हें 14 साल के लड़के की तरह दिखना था, हालांकि आदित्य के लिए ये बहुत मुश्किल नहीं था लेकिन वो अपने रोल में इस कदर डूब जाएंगे इसकी उम्मीद भी उन्हें नहीं थी। 

आदित्य अनुराग कश्यप को ही अपना गॉडफादर मानते हैं। लेकिन गैंग्स ऑफ वासेपुर उनकी पहली फिल्म नहीं थी। इससे पहले आदित्य ने मुंबई कटिंग नाम की फिल्म की थी। लेकिन किन्हीं कारणों से वह रिलीज नहीं हो पाई। आदित्य अनुराग कश्यप को ही अपना गॉडफादर मानते हैं। लेकिन गैंग्स ऑफ वासेपुर उनकी पहली फिल्म नहीं थी। इससे पहले आदित्य ने मुंबई कटिंग नाम की फिल्म की थी। लेकिन किन्हीं कारणों से वह रिलीज नहीं हो पाई। 

एक समाचार पोर्टल से बात करते हुए आदित्य ने बताया कि हमारे गांव में चोरी-चोरी से वीसीआर लाया जाता था। गांव में चोरी-छिपकर लोग 2-2 रुपये इकट्ठे करते थे। वो बताते हैं कि शुरुआत में मिथुन की फिल्में देखा करते थे लेकिन तब सोचा नहीं था कि फिल्म में काम करूंगा। 

एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य बताते हैं कि मैं इस बात को याद करने में समर्थ नहीं हूं कि कैसे मेरे दिमाग में फिल्मों में काम करने की बात आई। ये जरूर याद है कि जब मैंने पिता जी से कहा कि मुझे हीरो बनना है तो घर में सन्नाटा पसर गया था। पिताजी को लगा कि आदित्य मजाक कर रहा है लिहाजा टालने के लिए उन्होंने कहा कि पागल तो नहीं हो गया है। लेकिन काफी मान मनोव्वल के बाद पिता ने आदित्य को कुछ वक्त दिया था। 

इस वक्त का जिक्र करते हुए आदित्य बताते हैं कि मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे अच्छे लोग मिलते चले गए। साल 2006 में घर छोड़कर दिल्ली आया और दिल्ली आते ही बैरी जॉन स्टूडियों में एक्टिंग सीखने का मौका मिल गया। एक साल थिएटर किया लेकिन अंग्रेजी एक बड़ी समस्या थी। बैरी से एक्टिंग की बारिकियां सीखने के बाद आदित्य दिल्ली से मुंबई आ गए। यहां उनको छोटे मोटे रोल मिलने लगे और मुंबई कटिंग में काम करने का मौका भी मिला। इसी फिल्म के सेट पर अनुराग कश्यप और आलोक की मुलाकात हुई। 

आदित्य के मुताबिक अनुराग कश्यप से मुलाकात के बाद ही समझ में आया कि फिल्में सिर्फ मनोरंजन का साधन भर नहीं हैं। वो फिल्मों को साहित्य की तरह समझने लगे। अज्ञानता को दूर करने और समझ को विस्तार देने के लिए मैंने पढ़ाई शुरू की।  

आदित्य ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के अलावा, कैरी ऑन कुत्तों और धड़क फिल्म में भी काम किया। दोनों ही जगह उनके काम को सराहना मिली।   

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree