Home Bollywood Ae Dil Hai Mushkil Teaser Out Ranbeer Kapoor Rocking It

'ऐ दिल है मुश्किल' टीज़र: अरिजीत सिंह की आवाज़ और रणबीर कपूर की एक्टिंग सब धांसू है

Updated Tue, 30 Aug 2016 10:47 AM IST
विज्ञापन
31012
31012
विज्ञापन

विस्तार

"एकतरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है, औरों के रिश्तों की तरह ये दो लोगों में नहीं बंटती, सिर्फ मेरा हक़ है इसपर"

ये आखरी डायलॉग है, इस टीज़र का। और इसके बाद अरिजीत की आवाज़ में ऐ दिल है मुश्किल.......

करण जोहर इस बार फिर दिवाली पर एक बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं। सब कुछ तैयार है। फिल्म लगता है गुप-चुप किसी बक्से में बंद तैयार हो रही थी। कुछ सामने नहीं आया। थोड़ी बहुत चर्चा बीच में होती रहती थी। वो बस गॉसिप जैसी लेकिन आज धर्मा प्रोडक्शन जो कि करण जोहर की होम प्रोडक्शन है। ऐ दिल है मुश्किल के साथ तैयार है।

अभी-अभी इसका टीज़र आ गया है। टीज़र में चार लोग मेन रोल में दिखे हैं। जिनमें रणबीर कपूर, ऐश्वर्या, अनुष्का और फवाद खान दिख रहे हैं। सब के सब एकदम धांसू दिखे हैं। अब टीज़र में क्या दिखा है। तो मैं कहूंगा कि कुछ नहीं। क्योंकि ये करण जोहर की फिल्म है। सब कुछ इतनी आसानी से साफ़ नहीं होता।

टीज़र में फिल्म का टाइटल सोंग सुनाई दे रहा है। जो कि बेहद ही शानदार लगा सुनने में। अरिजीत सिंह हमेशा की तरह कान के रस्ते अंदर कलेजे में घुस गए। 100 ग्राम खून बढ़ गया मेरा।

इस डेढ़ मिनट के पूरे टाईम में। एक चीज़ जहां आपको ठहरा देने की कोशिश की गई है। वो है, रणबीर कपूर की एक्टिंग में। ये जवानी है दीवानी के बाद रणबीर फिर से एकदम उसी तोड़ में नज़र आ रहे हैं। कहानी क्या होगी कैसी होगी। ये तो अब ट्रेलर आने के बाद ही पता चलेगा। और जानना भी क्यों है। आखिर फिल्म देखनी भी तो है।
रणबीर एक बार ऐश्वर्या और फिर उसी समय अनुष्का के साथ भी रोमांस करते दिख रहे हैं। फिर फवाद का क्या काम? लेकिन करण जोहर हमेशा कुछ सवाल छोड़ ही देते हैं। वो आदमी सिर्फ फिल्में बनाता नहीं है। वो दर्शकों को नसें भी समझता है।

फिल्म का डायरेक्शन भी करण जोहर खुद कर रहे हैं और लिखी भी इन्होंने ही है। तो सब कुछ थोड़ा मैजिकल सा भी हो सकता है। 

देखिए टीज़र:

https://youtu.be/GdNKsW-E_po
वैसे करण जोहर कमर्शियल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। प्यार-मोहब्बत की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। तो ये सब तो फिल्मों में होना ही है।

उनकी फिल्मों की एक और ख़ास बात होती है। वो है इनकी लार्जर देन लाईफ वाली थोड़ी बहुत चीज़ें। इनकी फिल्मों के किरदार, वो भी मिडिल क्लास बहुत कम ही होते हैं। मतलब आप फिल्म देखेंगे पसंद करेंगे और फिर आप वैसा हो जाना चाहते हैं। बिलकुल करण की फिल्मों की तरह।

और एक और ख़ास बात, वो है इनके फिल्मों की सिनेमेटोग्राफी। रंगों को कहां कैसे दिखाया जाए। बैकग्राउंड अगर बेहद चटख है तो लीड को थोड़ा हल्के रंग से दिखाया जाय। मतलब आपकी आंखों के सुकून का भी ख्याल रहता है।

अब देखेते हैं, जब ट्रेलर आता है तब क्या-क्या दिखता है। फिल्म की कहानी का कुछ अंदाजा लगेगा। अभी ये जानिए लव स्टोरी सी कुछ होगी।

हमने पहले ही कहा था, हम बॉलीवुड की खबर भी रखते हैं, देखते रहिए Firkee.in


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree