सभी फिल्म के दीवाने बिलकुल शांत हो जाएं। आपके लिए एक बेहद ही ज़रूरी ख़बर है। बॉबी देओल याद हैं? कौन से बॉबी देओल! नहीं ऐसे नहीं कहते हैं। हम बता रहे हैं..
Bobby Deol has finally found his true calling! Delhi. At least it's not his films screening... Show some gratitude! pic.twitter.com/gVk7dVxgfM
— choked by chokers (@phoonkoff) July 19, 2016
और अभी 29 जुलाई को दिल्ली के एक क्लब में आने वाले हैं। अपने DJ के साथ। पता है - द रॉयल प्लाज़ा, कनॉट प्लेस।
अच्छा ऐसे लोग जो सोच रहे हैं कि यहीं से लॉन्च हो रहे हैं क्या? तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है। इससे पहले लंदन में भी खूब बजाए हैं। अबकी दिल्ली में आ रहे हैं। वो भी एकदम फर्स्ट टाईम।
हमारी तरफ से बॉबी को ढेरों बधाईयां, ख़ूब तरक्की करें। ऐसे ही DJ बजाएं, कम से कम 'यमला पगला दीवाना' दिखाने से तो बेहतर ही काम कर रहे हैं। फूले-फलें...
अच्छा जाते-जाते ये वाला सीन देखते जाना...
और बॉबी देओल पर हंसने वालों आप ये गाना सुनते जाना, एक ज़माने में इन्हीं के गाने सुनके अकेले में मुस्कुराते थे...