Home Bollywood Bold Comments Of Bollywood Actresses

जब बॉलीवुड अदाकाराओं ने सामने वाले की बोलती बंद कर दी!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sun, 02 Apr 2017 02:56 PM IST
विज्ञापन
bold comments
bold comments - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


फ़िल्मी दुनिया सिर्फ शोहरत ही नहीं देती बल्कि बहुत कुछ ले भी लेती है। फ़िल्मी सितारों का जीवन एक खुली किताब की तरह हो जाता है। उन्हें हर उस सवाल का जवाब देना पड़ता है जो उनसे पूछा जाए और फिर रिपोर्टर जानबूझकर उनसे ऐसे सवाल करते हैं जिसके बाद उन्हें गुस्सा आये और उन्हें अपनी न्यूज़ के लिए मसाला मिल जाए।

वहीं बड़े टॉक शोज़ में भी उनसे कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका कोई जवाब नहीं देना चाहेगा। लेकिन कुछ अदाकाराओं ने समय-समय पर ये दिखाया है कि उनसे पंगा लेना खतरे से खाली नहीं है। इन एक्ट्रेसेज ने कुछ ऐसी बातें कहीं जिसके बाद सामने वाली की बोलती बंद हो गई...
 

एक बार मल्लिका ने भारत के लिए कहा था कि ये देश बहुत पिछड़ा हुआ है और इसकी स्थिति बेहद निराशाजनक है। इसपर एक रिपोर्टर ने उनको आड़े हाथों लेने की कोशिश की, इसपर वो बोलीं कि जिस देश में 40% लड़कियों की शादी 18 साल से पहले हो जाती हो, उसके लिए और क्या कहा जा सकता है।

फिर उन्होंने कहा कि इस देश में महिलाओं की स्थिति बहुत खराब है और मैं अपनी बात पर अभी भी कायम हूं।
 

कॉफ़ी विथ करन शो में एक ट्विटर ट्रोल का जवाब देते हुए प्रियंका ने सबको सबक सिखाया। एक ट्विटर यूज़र ने लिखा था कि प्रियंका के होंठ चांद से भी दिखते हैं। इसपर वो बोलीं कि अगर दूर से देखने पर मेरे होंठ आप पर ये असर दाल रहे हैं तो सोचिए करीब से देखने पर आपका क्या हाल होगा!
 

एक टॉक शो में जब विद्या से पूछा गया कि लोग जब उन्हें एक हीरो बुलाते हैं तो उन्हें कैसा लगता है? इसपर उन्होंने कहा कि हीरो बुलाया जाना निश्चित ही एक कॉम्प्लीमेंट है लेकिन ये बेहद सेक्सिस्ट है। ये पुरुषवादी मानसिकता का प्रतीक है और ये मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। मैं एक हिरोइन के रूप में ही ठीक हूं।
 

एक एक्ट्रेस कब तक काम कर सकती है यानी उसकी 'शेल्फ लाइफ' कितनी होती है, जैसे सवाल पर कंगना ने कहा कि ये सवाल लोग महिलाओं से बड़ी आसानी से पूछ लेते हैं लेकिन कभी पुरुषों से वो ये सवाल नहीं करते। ये सवाल अपने आप में बेहद गलत है और इसे कभी नहीं पूछा जाना चाहिए!
 

दीपिका पादुकोण और टाइम्स ऑफ़ इंडिया में उनकी तस्वीर को लेकर जो मुद्दा हुआ वो सबको याद है। एक रिपोर्टर ने दीपिका से कहा कि उन्होंने इस बात पर ओवर रियेक्ट किया। उन्हें नहीं लगता कि ये एक बहुत छोटी सी बात है?

इसपर दीपिका नाराज़ हो गईं और सभी कैमरा पर्सन से बोलीं कि क्या आप इस महिला (रिपोर्टर) की तरफ कैमरा कर सकते हैं? आपको खुद नहीं पता कि आप क्या बोल रही हैं। एक तो मैं वैसे ही आहत हूं और ऐसा सवाल पूछ कर आप मुझे और आहत कर रही हैं।

लोग एक्टर्स से कई ऐसे सवाल करते हैं जिन्हें सुनकर वो नाराज़ हो जाते हैं। बाद में उनके इस गुस्से को खूब भुनाया जाता है। लोगों को इस तरह के सवाल पूछने से पहले सोचना चाहिए कि सामने वाला स्टार भी एक आम इंसान है और उसे भी वो सारी बातें बुरी लग सकती हैं जो सभी को लगती हैं।

बॉलीवुड अदाकराएं लोगों की बोलती बंद करना खूब जानती हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree