Home Bollywood Bollywood Actors Did Not Get His Love At The End Check Out List

ढिशूम-ढिशूम करने के बाद भी इन फिल्मों में नहीं मिला एक्टर्स को अपना प्यार, देखिए लिस्ट

Updated Tue, 07 Nov 2017 11:21 AM IST
विज्ञापन
Bollywood actors did not get his love at the end check out list
विज्ञापन

विस्तार

पर्दे पर फिल्म चलती है और जब हीरो ढिशूम-ढिशूम करने पीटता है, लोग खुश होते हैं। क्योंकि वो अपने आप को हीरो में देखते हैं। हीरो का दिल टूटता है। लोगों की आंखें नम हो जाती हैं। क्योंकि इसमें भी वो अपने आप को देखते हैं। हर फिल्म में कोशिश यही की जाती है कि अपने हीरो को प्यार मिल जाए, मुकाम मिल जाए। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनमें हीरो अकेला रह गया। उसे उसकी मंजिल न मिल पाई। 

गुंडों के साथ ढिशूम-ढिशूम करने और हीरोइन के घर वालों को मनाने के लिए कई पापड़ बेलने के बाद इन एक्टरों को अपनी प्यार न मिल पाया। फिल्म में अकेले ही रह गए। 

इस फिल्म का क्रेज लोगों में इस कदर सवार था कि हेयर स्टाइल का नाम भी लोगों ने 'तेरे नाम' रखा। फिल्म के अंत में भाई सलमान पागल हो जाते हैं। ये प्यार में क्यों होता है’ इस लाइन ने लोगों के दिल चीर दिए थे। 

इस फिल्म में भी सलमान को मंजिल तो मिली लेकिन प्यार नहीं। कई पापड़ बेलने के बाद भी भाई इसमें अकेले ही रह जाते हैं।

फिल्म के बीच में ही ट्विस्टिंग आई थी। देखेने वालों की भी आंखें नम हो गई थीं। एक्ट्रेस आसिन अभी जिंदा होगी, ऐसा लोगों ने फिल्म के अंत तक बोला। लेकिन आमिर इस फिल्म में अकेले ही रह गए। 

एपिक…फिल्म है ये। देवदास शाहरुख बने हैं। चंद्रमा से उतरी माधुरी दीक्षित चंद्रमुखी हैं, पारो ऐश्वर्या राय बच्चन। पारो की शादी हो जाती है और देवदास शराब का दीवाना। दर्शकों को उम्मीद रहती है कि  देवदास शराब छोड़ देगा। लेकिन वो तो दुनिया ही छोड़ देता है। 

शाहरुख को बड़ा ही नेक दिल इंसान दिखाया है इस फिल्म में। प्यार करता है, बहुत करता है लेकिन बोल नहीं पाता। क्या एक्टिंग की थी शाहरुख ने। रोना आ गया था। ऐंड में प्रीति जिंटा सैफ के साथ शादी कर लेती हैं। शाहरुख अकेले रह जाते हैं। 

फिल्म का हीरो कॉलेज की सबसे खूबसूरत लड़की को सबके सामने प्रपोज करता है और स्टार बन जाता है। वो वाला स्टार जिसे दर्द मिला है। नरगिस की शादी हो जाती है। लास्ट में वो दूर चली जाती है। 

'सनम तेरी कमस' फिल्म में एक्टर बेचारा अकेले रह गया। फिल्म की एक्ट्रेस ने हीरो को ही नहीं पूरे थियेटर को दीवाना बनाया था। लेकिन एंड में छोड़ कर चली गई। 

मौहल्ले का प्यार (सोनम कपूर) जेएनयू के लीडर अभय देओल से मोहब्बत करती हैं। वो मर जाता है। हिंदू-मुस्लिम वाला मामला। कुंदन (धनुष) बचपन का आशिक है। लेकिन अकेले ही चला जाता है। फिल्म में काफी उतार-चढ़ाव थी और हीरो की जिंदगी में भी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree