Home Bollywood Bollywood Actors Which Played Role Of Transgender

बॉलीवुड के 10 एक्टर्स जिन्होंने फिल्मों में किन्नरों की भूमिका को एक नया मुकाम दिया

Updated Sun, 11 Sep 2016 11:26 AM IST
विज्ञापन
BeFunky Collage
BeFunky Collage
विज्ञापन

विस्तार

किन्नर हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। वो भी देश के विकास में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। अफ़सोस की बात है कि हम अभी तक उनको नीची दृष्टि से देखते हैं। इन एक्टर्स ने फ़िल्मों में किन्नर के रोल करके उनकी ज़िंदगी पर प्रकाश डालने की कोशिश की है। इस आर्टिकल के माध्यम से हमारी कोशिश है कि आप भी किन्नरों को एक सम्मान की नज़र से देखें। चलिए मिलते हैं ऐसे एक्टर्स से जिन्होंने फिल्मों के माध्यम से किन्नरों को अमर बनाया है.. 1. महेश मांजरेकर फिल्म 'रज्जो' में महेश मांजरेकर ने किन्नर की भूमिका निभाई थी। शुरुआत में तो कई लोगों ने विरोध किया लेकिन फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद सभी लोगों ने इनके काम की सराहना की। 844944919 2. सदाशिव अमरापुरकर 300 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम करने वाले सदाशिव अमरापुकर ने फिल्म 'सड़क' में किन्नर का रोल किया। इस फ़िल्म को न सिर्फ़ सराहा गया, बल्कि इस किरदार ने तो सदाशिव को अमर बना दिया। 252569646 3. आशुतोष राणा फ़िल्म 'शबनम मौसी' में आशुतोष राणा ने शबनम मौसी की ज़िंदगी को जिया। इस फ़िल्म में दिखाया गया कि कैसे एक किन्नर को राजनीति में आने के लिए विषम परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। 177655463 4. रवि किशन बॉलीवुड के भोजपुरिया सलमान रवि किशन ने फिल्म रज्जो में एक किन्नर की भूमिका निभाई थी। 968587748 5. अली जकारिया अनोखे किरदार के लिए मशहूर अली ज़कारिया ने फिल्म 'दरमियां' में किन्नर का रोल किया था। इस फ़िल्म को समाज के सभी वर्ग के लोगों ने काफ़ी सराहा भी था। 678931849 6. राखी सांवत ब़ॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने फिल्म 'मस्ती' में एक छोटा सा किन्नर का रोल किया था। 142140909 7. निर्मल पांडे 1996 में दायरा फ़िल्म आई थी, इसमें निर्मल पांडे किन्नर की भूमिका में थे। इनके किरदार को काफ़ी सराहा गया। इसी फ़िल्म के लिए निर्मल पांडे को उनके रोल के लिए पेरिस में बेस्ट एक्टर से नवाज़ा भी गया। 354761703 8. परेश रावल बॉलीवुड के प्रतिभाशाली एक्टर परेश रावल ने फ़िल्म तमन्ना में एक किन्नर की भूमिका निभाई थी। अपने इस किरदार पर परेश रावल ने कहा कि- मेरी कोशिश समाज में इन लोगों (किन्नरों) को एक स्थान देना है। 927090247 9. बॉबी डार्लिंग फ़िल्म 'क्या कूल हैं हम' में बॉबी डार्लिंग ने एक समलैंगिक की भूमिका निभाई थी। इस फ़िल्म में उनके रोल को काफ़ी सराहा भी गया था। 316411075 10. सीमा बिस्वास और विनीत  'क्वीन्स- डांस ऑफ़ डेस्टिनी' पूरी फिल्म ही किन्नरों की जिंदगी पर आधारित थी। सीमा बिस्वास और विनीत इसमें किन्नर बने थे। 165788225 अगर अच्छा लगा तो इस आर्टिकल को पढ़ कर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree