Home Bollywood Bollywood Amazing Facts

आज जानें बॉलीवुड की छोटी-छोटी मगर मोटी बातें!

Updated Thu, 01 Dec 2016 01:42 PM IST
विज्ञापन
बॉलीवुड
बॉलीवुड
विज्ञापन

विस्तार

खुद को बॉलीवुड चैम्पियन कहते हो न, तो बताओ किस फिल्म में 2 इन्टर्वल थे? नहीं पता होगा तो आप ये बहाना बनाकर चल देंगे कि वो फिल्म आपके चच्चा जी ने थोड़े बनायी है। चलो एक और हो जाए, ऐसी कौन-सी फिल्म है जिसका एक गाना 20 मिनट का है? यहां कुछ ऐसी चीज़ें जो शायद ही आपको पता हों। जिसे पढ़कर आप ज़रूर कहेंगे ओह माई गॉड! पहले तो ऊपर के सवालों का जवाब सुन लीजिए। 'मेरा नाम जोकर' जिसमें 2 इनटर्वल थे। 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' का टाईटल सॉंन्ग 20 मिनट का है।

 
  1. वहीदा रहमान - नाम सुना है कभी? शायद न सुना होगा। बता ही देते हैं वो जो गाना है न 'गाता रहे मेरा दिल' उसकी हिरोइन। यह एक ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने सन् 1976 में फिल्म अदालत में अमिताभ की महबूबा का किरदार निभाया और सन् 1978 में अमिताभ की मां के रोल में आ गईं।
1.1

2. आमिर खान - इनकी एक फिल्म आयी थी लगान याद है न? भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी फिल्म में सबसे ज़्यादा ब्रिटिश एक्टर रहे हों। lagaan-1465994656

3. सुनील दत्त - अरे इनको नहीं जानते आप। वही मदर इंडिया के बिरजू। इन्होंने पहले RJ का काम किया था। Sunil-Dutt-810x450

4. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे - अच्छा इस फिल्म में अगर शाहरूख खान की जगह सैफ होते तो फिल्म कैसी होती? क्योंकि पहले इस फिल्म के लिए सैफ को ही अॉफर मिला था। आप विश्वास नहीं करेंगे कि राज मह्लोत्रा के रोल के लिए हॉलीवुड हीरो टॉम क्रुज़ को भी अॉफर मिला था। 5

5. श्री देवी - आपको पता है श्री देवी बस 13 साल की थीं जब उन्होंने एक तमिल फिल्म में रजनी कान्त की सौतेली मां का रोल प्ले किया था। 311402439sridevi

6. शेखर कपूर - शबाना आज़मी से इनकी सगाई की ख़बरें आई थीं पर बीच में ही सब खत्म हो गया और शादी नहीं हो पाई। copyof7

7. रजनी कान्त - आपको पता न हो शायद कि रजनी कान्त ने अन्ना रस्कला कभी नहीं बोला। 463490-301776-rajinikanth-123

8. ऋतिक रोशन - इनका असली सरनेम ऋतिक नागार्थ है न कि ऋतिक रोशन। 16-Hrithik-Roshan

9. सिलसिला (1981) - ये एक ऐसी फिल्म है जिसमें शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन के बड़े भाई का रोल प्ले किया है। दीवार, दो और दो पांच, सुहाग, और नमक हराम - इन फिल्मों में अमिताभ ने बड़े भाई का किरदार निभाया है। 
 13silsila

10. अशोक कुमार - फिल्मों में आने से पहले अशोक कुमार बॉम्बे टॉकिज़ में लैब असिस्टेंट हुआ करते थे। ashok-kumar

तो पढ़ कर कैसा लगा कुछ नया था या सब कुछ जानते थे आप। श्योर आप तो सब जानते रहे होंगे। इतनी बड़ी चीजें भी नहीं थी। पर ये तो नहीं ही पता होगा कि रजनी कान्त ने कभी 'अन्ना रस्कला' नहीं बोला। शॉकिंग था न। जब भी रजनी सर दिखते हैं टीवी पर तो आपके मुंह से अन्ना रस्कला तुरन्त निकलता है। अब मत बोलना ये डायलॉग। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree