Home Bollywood Bollywood And Hollywood Movies Rejected By First Lady Super Star Sridevi

बाहुबली से लेकर जुरासिक पार्क तक इन 8 फिल्मों को रिजेक्ट किया श्रीदेवी ने, बाद में हो गई सुपरहिट

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Mon, 13 Aug 2018 01:52 PM IST
विज्ञापन
Sridevi
Sridevi
विज्ञापन

विस्तार

श्रीदेवी के हर बर्थ-डे की तरह इस बार का बर्थ-डे सेलिब्रेशन अलग है। इस बार खुद लेडी सुपरस्टार हम सब के बीच नहीं है। फरवरी महीनें में एकाएक श्रीदेवी ने हम सबको छोड़ दिया। इस फिल्म इंडस्ट्री में पहली लेडी सुपरस्टार का तमगा हासिल करने वाली श्रीदेवी ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया। दर्जनों हिट फिल्में दी लेकिन कई ऐसी सुपर डुपर हिट फिल्में छोड़ दी जिसके डायरेक्टर श्रीदेवी के दर पर ऑफर लेकर खड़े थे। कभी कहानी पसंद नहीं आई तो कभी मूड खराब रहा, इसलिए फिल्में छोड़ दी। 

आज आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनके अहम रोल के लिए श्रीदेवी को अप्रोच किया गया था लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने इन फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया। बाद में ये फिल्में हो गईं सुपरहिट। 

साल 1993 में शाहरुख के साथ इस फिल्म में श्रीदेवी को कास्ट किया जाना था लेकिन श्रीदेवी ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद उनका रोल जूही चावला को दिया गया था। 

इस सुपरहिट फिल्म में लीड रोल के लिए डायरेक्टर इंद्र कुमार ने पहले श्रीदेवी को ही चुना था। श्रीदेवी उन दिनों बड़ी स्टार बन चुकी थी। अनिल कपूर के साथ कई फिल्में कर चुकी थी। और अनिल के साथ और फिल्में करने के मूड में नहीं थी। लिहाजा उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया। बाद में उनका रोल माधुरी दीक्षित को दे दिया गया। 

कम ही लोगों को पता होगा कि फिल्म मोहब्बतें में पहले अमिताभ बच्चन के रोल के अगेंस्ट भी एक फीमेल किरदार डेवलेप किया गया था। इर रोल के लिए श्रीदेवी को कास्ट किया जाना था लेकिन श्रीदेवी ने फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया। डायरेक्टर्स को उनका सब्सीट्यूट मिला ही नहीं। आखिर में उस रोल को ही फिल्म से हटा दिया गया। 

साल 2003 में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म बागबान रिलीज हुई थी। इस फिल्म में श्रीदेवी के लिए भी एक रोल तैयार किया गया था। लेकिन लेडी सुपरस्टार उन दिनों फिल्मों में कम बैक के लिए तैयार नहीं थी। लिहाजा इस फिल्म से भी रोल को हटा ही दिया गया था। 

शशि कपूर इस फिल्म अमिताभ के अगेंस्ट श्रीदेवी को रखना चाहते थे लेकिन ये वो दौर था जब श्रीदेवी, बिग बी के अपोजिट रोल्स को इसलिए इनकार कर दे रहीं थी क्योंकि उनकी शिकायत थी कि स्क्रीन पर उन्हें अमिताभ के बराबर स्पेस नहीं मिलता था। इसके अलावा फिल्म का बजट काफी बढ़ चुका था लिहाजा उनका यह रोल डिंपल कपाड़िया को दे दिया गया था। 

जब हॉलीवुड में बॉलीवुड के एक्टर्स नहीं होते थे उस वक्त श्रीदेवी ने हॉलीवुड के बड़े ऑफर को ठुकरा दिया था। स्टीवन स्पीइलबर्ग ने जुरासिक पार्क के लिए श्रीदेवी को ऑफर दिया था। इस वक्त श्रीदेवी अपने पीक पर थी। उन्हें फिल्म में रोल हल्का लगा और उसे रिजेक्ट कर दिया। बाद में इस फिल्म ने पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया था। 

बाहुबली में भी शिवगामी वाले रोल के लिए श्रीदेवी पहली पसंद थी। उनके इनकार के बाद ही इस रोल को रम्या कृष्णयन को दिया गया था। उस वक्त टाइम और डेट के चक्कर में श्रीदेवी ने फिल्म को इनकार किया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree