Home Bollywood Bollywood Movies Connecting India And Pakistan

बॉलीवुड की वो 10 फिल्में जिनसे पाकिस्तान खौफ़ खाता है!

shweta pandey/firkee.in Updated Mon, 30 Jan 2017 06:48 PM IST
विज्ञापन
बॉलीवुड
बॉलीवुड
विज्ञापन

विस्तार

भारत और पाकिस्तान के संबंध हमेशा से ही ऐतिहासिक और राजनैतिक मसलों की वजह से तनाव में रहे हैं। इन देशों में इस रिश्ते की मूल वजह भारत के विभाजन को देखा जाता है। इन दोनों देशों को एक क्षेत्र 'कश्मीर' आज तक उलझाए है। दोनों देश कई बार इस विवाद को लेकर सैनिक कार्यवाई कर चुके हैं।

इन देशों के बीच तनाव है जबकि दोनों ही देश एक दूसरे के इतिहास, सभ्यता, भूगोल और अर्थव्यवस्था से जुड़े हुए हैं। कुछ ज्यादा ही इमोश्नल हो गये क्या? चलिए इस बात को छोड़ ही देते हैं। आइये हम देखते हैं कुछ ऐसी फिल्में जो भारत और पाकिस्तान को जोड़ती भी हैं और तोड़ती भी हैं। 
  1. हिंदुस्तान की कसम : 1973 में यह फिल्म 'चेतल आनंद' ने बनाया था। फिल्म के हीरो राजकुमार और हीरोइन 'पद्मा खन्ना' थे। ये फिल्म 1973 में हुए इंडिया-पाकिस्तान वॉर पर बनी थी। 1999 में एक बार फिर 'हिंदुस्तान की कसम' फिल्म बनी। इसमें हीरो अजय देवगन, अमिताभ अंकल, और हीरोइन मनीशा कोइराला व सुष्मिता सेन थीं। ये दोनो ही फिल्में भले ही इंडिया-पाकिस्तान में हुए वॉर और विभाजन पर आधारित हों पर कहीं न कहीं ये फिल्में इन दोनों देशों में चल रहे हिंसा या तनाव को कम करने के लिए बनायी गयी थीं।
hqdefault

2. गांधी : 1982 में एक फिल्म आयी थी 'गांधी' इस फिल्म को आप देखोगे तो आपको गांधी जी के दर्शन हो जाएंगे। जी हां इस फिल्म में गांधी का किरदार 'बेन किंग्सले' ने निभाया था। हू-ब-हू गांधी जैसा दिखा। फिल्म में आपको भारत का इतिहास पता चल जाएगा। बहुत-सी ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी जिससे आप अब भी अनजान हैं।

Gandhi  

3. पिंजर : यह फिल्म चंद्र प्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित 2003 की फिल्म है। फिल्म भारत के विभाजन के दौरान हिंदुओं और मुसलमानों की समस्याओं के बारे में है। फिल्म अमृता प्रीतम द्वारा लिखित इसी नाम के एक पंजाबी उपन्यास पर आधारित है। उर्मिला मातोंडकर, मनोज बाजपेयी और संजय सूरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। आलोचकों की प्रशंसा के अलावा फिल्म ने राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जीता।

c632fadbb93d8a2db0a7b9e88032e9f8

4. खामोश पानी : यह एक पाकिस्तानी फिल्म है जो एक विधवा मां की कहानी है। यह फिल्म पाकिस्तान के एक छोटे से गांव में बनी थी। बाद में इस फिल्म को भारत में भी बनाया गया। यह फिल्म 2003 में आयी थी। इस फिल्म में किरण खेर और सलमान साहिद जैसे मशहूर कलाकार काम कर चुके हैं।

khamosh-pani1

5. हे राम :  हे राम 2000 में निर्मित तथा कमल हासन द्वारा निर्देशित फिल्म है। इस फिल्म में शाहरूख खान, रानी मुखर्जी, हेमा मालिनी भी थे। ये फिल्म भी इंडिया-पाकिस्तान के विभाजन पर बनी थी। इस फिल्म में कमल हासन राम की भूमिका में थे।

maxresdefault

6. गर्म हवा : सन् 1973 में आयी ये फिल्म बड़ी सादगी और सच्चाई से विभाजन के बाद देश में रह गये मुसलमानों के द्वंद्व और दंश को पेश करती है। इस फिल्म ने इश्क को बड़ी खूवसूरती से पेश किया है। विभाजन के वजह से दो प्रेमी अलग हो जाते हैं। फिल्म बहुत अच्छी थी। इस फिल्म को ज़रूर देखना चाहिए।

hqdefault (1)

7. वीर ज़ारा : ये फिल्म लगभग हर किसी ने देखी होगी। इस फिल्म में जितने अच्छे गाने हैं उतने ही अच्छी फिल्म की कहानी है। इस फिल्म में भी सीखने को लिए बहुत कुछ है।

VeerZaara

8. गदर : ये फिल्म भी लव स्टोरी है। एक ऐसी प्रेम कहानी जो हिंदुस्तान और पाकिस्तान के दिलों को जोड़ती है। यह फिल्म भी विभाजन पर ही आधारित है। फिल्म के डायलॉग्स मस्त हैं।

Gadar---Ek-Prem-Katha-40487_23915
9. बॉर्डर : इस फिल्म का दब भी ज़िक्र होता है, हम रो देते हैं। पहली ऐसी फिल्म जिसे देखकर हम रोये थे। एक ऐसी फिल्म जिसमें यह दिखाया गया है कि घर, परिवार, पत्नी, बच्चे इन सबसे ऊपर भी कुछ है और वो है देश की रक्षा।

border2

10. लक्ष्य : लक्ष्य 2004 में बनी फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म है। इसके अभिनेता रितिक रोशन, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, ओम पुरी और बोमन ईरानी है। रितिक रोशन लेफ्टिनेंट करण शेरगिल की भूमिका में दिखे थे जो अपनी टीम का नेतृत्व कर आतंकवादियों पर जीत पाते हैं। यह 1999 के कारगिल युद्ध के संघर्ष की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है। 3_061816042957

बाकी बहुत ऐसी फिल्में हैं जो भारत-पाकिस्तान में हुए हिंसा पर आधारित हैं। अब भोजपुरी फिल्में भी इन देशों में हो रहे आतंक खत्म करने को ठान चुकी हैं (फिल्मों में ही सही)। अब ही हाल ही में एक फिल्म के ट्रेलर आया था 'दुल्हन चाही पाकिस्तान से' ये फिल्म भी भारत और पाकिस्तान के बीच की एक प्रेम कहानी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree