Home Bollywood Bollywood Super Hits Mother And Their Flops Daughter In Film Industry

बॉलीवुड की ये 6 अभिनेत्रियां रहीं अपने जमाने में सुपरहिट, बेटियां हो गईं फ्लॉप

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Thu, 17 May 2018 01:21 PM IST
विज्ञापन
Bollywood Super hit mothers and Flop Daughters
Bollywood Super hit mothers and Flop Daughters
विज्ञापन

विस्तार

बॉलीवुड में किस लेवल का भाई भतीजावाद है इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। स्टार परिवार में पैदा हुए बच्चे बचपन में ही अनुभव कर लेते हैं कि स्टारडम क्या होता है। कुछ एक बड़े होकर इसी स्टारडम को भुना लेते हैं लेकिन कुछ एक लोग ऐसे होते हैं कि इतना सबकुछ होने के बावजूद सफलता उनसे दूरी बनाकर रखती है। वैसे तो ऐसे ज्यादातर आरोप लड़कों पर लगते रहे हैं कि अपने बाप के स्टारडम को भुना नहीं पाए लेकिन सिर्फ लड़कों के साथ ऐसा नहीं होता है। बॉलीवुड की कई खूबसूरत अदाकाराएं हैं जिनके स्टारडम को भुनाने में उनकी बेटियां पूरी तरीके से नाकामयाब रही हैं। आइए चेक करते हैं लिस्ट 

आपको माला सिन्हा तो याद होंगी। अपने दौर की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री रहीं लेकिन उनकी बेटी प्रतिभा सिन्हा उनसे बिल्कुल उलट। 1992 में प्रतिभा ने मेरे महबूब फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री मारी, लेकिन फिल्म इस कदर फ्लॉप रही कि आगे कुछ करने का हौसला ही नहीं जुटा पाईं। 

मुनमुन सेन की बेटियों ने भरपूर कोशिश की लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लग पाई। हालांकि उन्हें पहचाना जाता है, जिसके पीछे अन्य कई कारण हैं। 

कोई यकीन करेगा क्या कि अपने दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना ने एक सुपरस्टार से शादी की और घर परिवार की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। दरअसल ट्विंकल ने बॉलीवुड में ट्राई किया था लेकिन कुछ बात नहीं बनी तो फिल्मों से ही किनारा कर लिया। आजकल किताबें लिखने लगी हैं। 

तनीषा को स्टार परिवार मिला। भाई बहन भी हीरो-हीरोइन हैं, बिग बॉस में लोगों ने पसंद भी किया लेकिन पता नहीं क्यों तनुजा की बेटी स्टार नहीं बन पाई। नील एंड निक्की में काम भी किया लेकिन फिल्म सुपर फ्लॉप रही। मतलब तनुजा जितनी बड़ी स्टार थी, उनकी बेटी उतनी ही फ्लॉप रहीं।  

80 के दशक के शानदार सिनेमा की बात करें तो शर्मिला टैगोर का नाम अपने आप आ जाता है। उनके नयन नक्श और भाव भंगिमाएं पर्दे पर क्या खूब उतरा करती थीं, उनकी बेटी सोहा अली खान ने  भी कोशिश की लेकिन कामयाबी उनसे दूर भागती रही। 

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और ही-मैन की बेटी ईशा देओल के करियर का ग्राफ भी अजीब सा रहा। शुरुआत अच्छी हुई, बड़े स्टार्स और बड़े बैनर में काम करने का मौका मिला लेकिन कमाल करने में नाकामयाब रहीं। आखिर में विज्ञापन में तभी नोटिस की गईं जब मां के साथ पर्दे पर आईं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree