Home Bollywood Brahman Naman Try To Win The All India Quiz Finals And Lose Their Virginities

अपनी वर्जिनिटी खोने को बेताब हैं कॉलेज के ये लड़के

Updated Sat, 23 Jul 2016 12:22 PM IST
विज्ञापन
Untitled-2
Untitled-2
विज्ञापन

विस्तार

सेक्स फंतासियों के पीछे भागने वाले कॉलेज के चार छात्रों पर बनी एक भारतीय ‘सेक्स कॉमेडी’ ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। अंग्रेज़ी में बनी फ़िल्म 'ब्राह्मण नमन' को कोलकाता के फ़िल्म निर्माता ‘क्यू’ ने निर्देशित किया है और इसी महीने इस फ़िल्म को इंटरनेट के माध्यम से नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ किया गया।

_8da021be-44d4-11e6-80db-dfffb1de8362

तीन छात्रों के इर्द गिर्द घूमती कहानी

यह फ़िल्म उन तीनों छात्रों के इर्द गिर्द घूमती है, जो अपनी वर्जिनिटी खोना चाहते हैं। 95 मिनट की इस फ़िल्म को हिट क़रार दिया जा रहा है। टीनेज़ म्यूटेंट निंजा टर्टल्स से मशहूर हुए, ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामांकित हो चुके और एमी पुरस्कार विजेता ‘स्टीव बैरोन’ इस फ़िल्म के सह निर्माता हैं।

ये जबर कहानी भारतीय पत्रकार नमन रामचंद्रन ने लिखी

160721141040_brahman_naman_03_624x351__nocredit

इस फ़िल्म की कहानी लंदन में रह रहे एक भारतीय पत्रकार नमन रामचंद्रन ने लिखी है। 'ब्राह्मण नमन' की लोकप्रियता को लेकर अब भारत के फ़िल्म समीक्षकों में चर्चा हो रही है। कुछ लोग इसे 'अमेरिकन पाई' का ही हिंदी रूप बता रहे हैं, तो कोई इसे 'अश्लील कॉमेडी' फिल्म बता रहें हैं।

Untitled-4

सेक्स की चाहत पर पाबंदी

1980 के दशक के बेंगलुरू शहर की पृष्ठभूमि पर बनी इस फ़िल्म की सफलता का एक बड़ा कारण है, दक्षिण भारत की उच्च जाति के कट्टर ब्राह्मणों और सामाजिक माहौल का रूप दिखाती है, जो वयस्क जीवन में प्रवेश के तरीक़ों के रूप में सेक्स की चाहत पर पाबंदी लगाते हैं।

सेंसरशिप की फ़ितरत को देखते हुए नेटफ्लिक्स पर रिलीज़

_78bd5d84-44d4-11e6-80db-dfffb1de8362

इस फ़िल्म का कहानी और सेंसरशिप की फ़ितरत को देखते हुए निर्माताओं ने इसे पिछली जनवरी में वर्ल्ड सिनेमा ड्रामेटिक कम्पटीशन में रिलीज़ किया था। बाद में इस महीने की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर इसे पूरी दुनिया में रिलीज़ किया गया।

160721141040_brahman_naman_03_624x351__nocredit

फ़िल्म के चारों क़िरदार अनाड़ी और अजीब

वैसे तो यह फ़िल्म अंग्रेज़ी में है, लेकिन इसमें दक्षिण भारत कि स्थानीय कहावतों का काफ़ी इस्तेमाल किया गया है। फ़िल्म के चारों क़िरदार अनाड़ी और अजीब हैं और अपनी हैरान कर देने वाली सेक्सुअल फंतासियों का पीछा करते रहते हैं।

SDFCDSF

कमाल की लव स्टोरी

लीड एक्टर नमन उस लड़की से मिलने की योजना बनाता है, जिसे वो पसंद करता है, लेकिन बुरी तरह हकलाता है। अभिनेत्री(नैना) भी स्मार्ट, ज़िंदादिल और पुरुषों के मुक़ाबले खुद के प्रति अधिक सतर्क है। चेन्नई की नैना, अपनी जाति और वर्ग के अक्खड़पन में चूर नमन को पसंद करने लगती है।

Untitled-3

एक मज़ेदार और भविष्य का सिनेमा

इस फ़िल्म की शूटिंग मैसूर में 22 दिन में हुई। फ़िल्म दो शहरों बेंगलुरु और कोलकाता पर आधारित है। बहुतों का कहना है कि इसीलिए 'ब्राह्मण नमन' एक मज़ेदार और भविष्य का सिनेमा है।

https://youtu.be/_4LER3S-t-E

Source: BBC
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree