Home Bollywood Controversial Films Of Bollywood Faced Criticism And Problems In Release

पद्मावत से पहले इन फिल्मों के खिलाफ भी लग चुके हैं नारे, मुश्किल से हो सकीं रिलीज

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Thu, 25 Jan 2018 11:09 AM IST
विज्ञापन
controversial films of bollywood, faced criticism and problems in release
विज्ञापन

विस्तार

आज पद्मावत रिलीज हो गयी है और ये बात तो सभी जानते हैं कि राजपूतों की सेना, करणी सेना के भारी विरोध के बाद जैसे-तैसे यह फिल्म लोगों तक पहुंची है। ऐसी और कौन सी फिल्में हैं जिनका विवादों से इसी तरह का नाता रहा है,
जानने के लिए देखें लिस्ट 

ऐ दिल है मुश्किल 



उरी के हमलों के बाद Cinema Owners Exhibitors Association of India (COEAI) ने निर्णय लिया कि वह अब ऐसी कोई फिल्म रिलीज नहीं करेंगे जिसमें किसी पाकिस्तानी ने काम किया हो। इसके तुरंत बाद ही करन जौहर की ऐ दिल है मुश्किल आने वाली थी, जिसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने किया है। इसके बाद यह फिल्म लम्बे समय के लिए अधर में लटकती रही। राजनीतिक समूहों से धमकियां आने लगीं और सोशल मीडिया भी तर्क-वितर्क में पड़ गया। आखिर डायरेक्टर ने वीडियो जारी कर अपनी बात रखी और यह फिल्म रिलीज हो सकी।

यह फिल्म दक्षिण भारत की मशहूर एक्ट्रेस सिल्क स्मिता पर बनी है। इस फिल्म के पोस्टर ने बवाल मचाया था, सिल्क के भाई ने इस पर विरोध जताया और नोटिस भेज दिया। 
धर्म सम्बन्धी मुद्दे को दिखाने के कारण इस फिल्म को सभी धार्मिक संगठनों का विरोध झेलना पड़ा। सारे संगठन इस फिल्म के विरुद्ध इकट्ठे हो गए और अपनी आवाज उठाई। कई विरोधों को झेलने के बाद यह फिल्म लोगों तक पहुंच सकी। 

मल्लिका शेरावत और विवादों का रिश्ता बहुत गहरा है। ख्वाहिश उनकी डेब्यू फिल्म थी और उसमें उनके किसिंग सीन के कारण वह चर्चा का विषय रही।
इसमें 60 साल के व्यक्ति को टीनएज की लड़की से प्रेम करते हुए दिखाया गया है। कुछ को लगा कि यह भारतीय मूल्यों के खिलाफ है। फिल्म रिलीज तो हुई लेकिन इसे इलाहबाद में बैन रखा गया था।

इस फिल्म में पंजाब में ड्रग्स की समस्या को दिखाया गया था। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में बहुत सी कांट-छांट की और यह फिल्म रिलीज से पहले ही लीक भी हो गयी थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree