Home Bollywood Differences Between Hollywood And Bollywood

हॉलीवुड फिल्मों में गाने नहीं होते, क्यों?

shweta pandey/firkee.in Updated Fri, 27 Jan 2017 01:44 PM IST
विज्ञापन
BeFunky Collage
BeFunky Collage
विज्ञापन

विस्तार

बॉलीवुड फिल्में देखते हो या हॉलीवुड? बेशक दोनों ही तरह की फिल्में देखते होगे। क्योंकि दोनों में अलग-अलग मज़ा है। पर बॉलीवुड और हॉलीवुड के बारे में कितना जानते हो। थोड़ा बहुत तो जानते ही होगे। हम भी ज़्यादा नहीं जानते पर कुछ ऐसी बातें जो आप नहीं जानते होंगे हम बता देते हैं। 'हॉलीवुड' नाम आसमान से नहीं टपका है।

'हॉलीवुड' कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस का पड़ोसी शहर है। हॉलीवुड शब्द भी यहीं से लिया गया। और ये शहर US फिल्म इंडस्ट्री के घर की तरह है। अब हॉलीवुड नाम से प्रभावित होकर बंगाली फिल्म इंडस्ट्री ने अपने फिल्म प्रोडक्सन का नाम 'Tollywood' रख लिया। अब बॉलीवुड पर आते हैं।दरअसल 'Bollywood' नाम 'Hollywood' और 'Tollywood' दोनों से लिया गया है।

highres_187936722

वैसे तो Bollywood और Hollywood में बहुत अंतर है। नाम से लगाकर काम तक। एक बात और हमने गौर किया है कि बॉलीवुड में गाने न हों तो मूवी मज़ा ही नहीं देती जबकि हॉलीवुड में एक भी गाना नहीं होता। इसके पीछे का कारण तो हमें भी नहीं पता। हां एक चीज़ ज़रूर कहा जा सकता है कि भारतीय संस्कृति और पश्चिमि संस्कृति में बहुत फ़र्क है तो यहां के फिल्मों में भी ये फ़र्क दिखना चाहिए न।

BeFunky Collage लव  

ये तो आप भी जानते होगे कि हमारे यहां हर फंक्शन में गाने बजते ही हैं बच्चा पैदै होने से लेकर शादी तक। अगर गानें न बजें तो काहे की शादी, काहे का बच्चा। अब होली आ जाए तो होली के गानें बजते हैं अलग-अलग त्यौहारों के लिए अलग-अलग गानें और ये गानें हिन्दी, भोज़़पुरी कोई भी हो पर अच्छा लगता है।

अब पश्चिम के लोग भी अपने त्यौहार मनाते होंगे। पर कोई हमारी तरह घर के छत पर लाउडस्पीकर रख कर नहीं बजाता होगा। है न! तो इसलिए शायद बॉलीवुड में गाने डाले जाते होंगे। हमारा मनोरंजन भी हो जाता है और हम अपने किसी भी फंक्शन में गानें जी तोड़ बजा सकते हैं। भाई ये हमारा तजुर्बा था, हो सकता है कोई और भी कारण हो। हॉलीवुड में गानें क्यों नहीं होते? आपको क्या लगता है ज़रूर बताइये।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree