Home Bollywood Dubbing Artists Of India Give Their Voice To Tollywood And Hollywood Films

आप फिल्म साउथ की देखें या हॉलीवुड की, इन्हीं की आवाज को सुनते हैं कान

दीपाली अग्रवाल, टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 12 Jan 2018 04:39 PM IST
विज्ञापन
Dubbing artists
Dubbing artists
विज्ञापन

विस्तार

हम लोग जितनी बॉलीवुड फिल्म देखना पसंद करते हैं उतनी ही टॉलीवु़ड और हॉलीवुड फिल्म भी देखना पसंद करते हैं। भारतीय दर्शकों के लिए ज्यादातर इन फिल्मों को हिंदी में डब कर दिया जाता है, जिससे इन्हें समझने में आसानी हो सके। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रजनीकांत, नागार्जुन, हॉलीवुड स्टार्स और यहां तक की बिग बॉस की आवाज के पीछे कौन हैं। यहां देखिये उन चेहरों को जिनकी आवाजें हमने न जाने कितनी बार सुनी है और आए दिन टीवी पर सुनते रहते हैं। सिनेमा के वह डबिंग आर्टिस्ट जिन्होंने अपनी आवाज से कई फिल्मों को एक जगह से उठाकर पूरे भारत में मशहूर कर दिया। 

शरद केलकर

शरद केलकर को अापने कई सीरिअल्स में देखा होगा लेकिन उनकी आवाज अपने कई फिल्मों में सुनी होगी। एक अभिनेता होने के साथ साथ शरद एक बेहतरीन डबिंग कलाकार भी हैं। उन्होंने फिल्म बाहुबली में प्रमुख किरदार निभाने वाले प्रभास को आवाज दी है, फिल्म Return of Xander cage में विन डीजल को आवाज दी है। इसके अलावा फिल्म Dawn of the planet of the apes, Moana, Guardians of the galaxy में भी आवाज दी है। 

 
मयूर व्यास की हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ है, उन्होंने ज्यादातर महानायक रजनीकांत की आवाज को हिंदी में डब किया है। उन्होंने शिवाजी, चंद्रमुखी, लिंगा और कबाली में उनकी आवाज को अपनी आवाज से हिंदी में बदला है। इसके आलावा मयूर ने Jack Reacher का आवाज दी है। उन्होंने The Bourne legacy, The Terminal,  Heart Attack और The Prestige में भी डबिंग की है। मयूर मुंबई के एक बिजनेस कॉलेज में बतौर लेक्चरर भी काम करते हैं।

अतुल ने अपना करियर 2002 में शुरू किया था। 2006 से ही वह रियलिटी शो बिग बॉस के हर सीजन में अपनी आवाज बतौर 'बिग बॉस' देते आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने Iron Man 2, Iron Man 3,The Avengers और The Captain America में हॉलीवुड अभिनेता 'पॉल' को अपनी आवाज दी है। इसके अलावा उन्होंने Snowhite and the huntsman और Sherlock Holmes:The game of shadows में भी आवाज देने का काम किया है। 

चैतन्य ने कई अंग्रेजी,तमिल और तेलगू फिल्मों की हिंदी में डबिंग की है। उन्होंने The fast and furious में Vin Diesel को आवाज दी है साथ ही fast 5, fast and furious 6 और furious 7 में पॉल वॉकर को आवाज दी थी। इसके अलावा उन्होंने Spider-man, Spider-man 2 और Spider-man 3 में जेम्स फ्रेंको को आवाज दी है। उन्होंने The Avengers, Thor, Inception और The Twilight Saga में भी आवाज देने के काम किया है। 

मोना घोष शेट्टी एक गायक और डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। उन्होंने सन् 2000 के कोला-कोला के विज्ञापन में ऐश्वर्या राय को आवाज देने के साथ ही फिल्म सरकार और हमको दीवाना कर गए में कैटरीना कैफ को आवाज दी है। उन्होंने फिल्म रॉकस्टार में नर्गिस को, राज और जिस्म में बिपाशा को, ओम शांति ओम में दीपिका को और हाउसफुल 2 में जैकलिन को आवाज दी है। मोना ने कई अंग्रेजी फिल्मों को भी डब की हैं जैसे: X-man औऱ The Lord of The Rings आदि। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree