Home Bollywood Facts About Amrish Puri

जानिए क्यों अमरीश पुरी हमेशा 'गंजे' रहे!

Updated Tue, 12 Jan 2016 03:52 PM IST
विज्ञापन
AmrishPuri1-khurki.net_
AmrishPuri1-khurki.net_
विज्ञापन

विस्तार

बॉलीवुड में गब्बर के बाद दूसरे सबसे सफल खलनायक के तौर पर अमरीश पुरी आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। लंबा चौड़ा क़द, रौबदार आवाज़, डरावने गेटअप और दमदार शख़्सियत के ज़रिए लोगों के दिल में ख़ौफ़ पैदा करने वाले अभिनेता अमरीश पुरी की आज पुण्यतिथि है। लगभग चार दशक तक अपने दमदार अभिनय से खास पहचान देने वाले अमरीश पुरी 12 जनवरी 2005 को इस दुनिया से अलविदा कह गए। उनकी पुण्यतिथि पर जानिए अमरीश पुरी से जुड़ी दिलचस्प बातें।

बचपन से एक्टिंग का शौक

150621160240_amrish_puri_family__624x351_rajeevpuriपंजाब के नौशेरां गांव में 22 जून 1932 में जन्में अमरीश पुरी ने अपने करियर की शुरूआत श्रम मंत्रालय में नौकरी से की और उसके साथ साथ सत्यदेव दुबे के नाटकों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया। बाद में वह पृथ्वी राज कपूर के पृथ्वी थियेटर में बतौर कलाकार अपनी पहचान बनाने में सफल हुये।

प्रधानमंत्री भी थे 'फैन'

150621154434_amrish_puri_624x351_madhavagastiप्रधानमंत्री इंदिरा गांधी गिरीश कनार्ड के नाटक हयवदन देखनी आई थी। उनके पास सिर्फ 20 मिनट का समय था, पर वह इतना प्रभावित हुई कि नाटक पूरा खत्म होने के बाद ही गई और अगले दिन उन्होंने हमें नाश्ते पर आमंत्नित किया। दो तीन बार प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हमारे नाटक देखने आए थे।

बॉलीवुड में एंट्री

150621155139_amrish_puri_624x351_rajeevpuriअमरीश पुरी ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरूआत 1971 की "प्रेम पुजारी" से की फिल्म में उनका रोल बहुत छोटा था जिसकी वजह से उनकी प्रतिभा को नहीं पहचाना जा सका वह फिल्म "रेशमा और शेरा" में पहली बार बड़ी भूमिका में नजर आए इस फिल्म में वह पहली बार अमिताभ के साथ नजर आए।

40 की उम्र में डेब्यूट

01savage-avatars10लगभग 40 साल की उम्र में अमरीश पुरी ने बॉलीवुड में डेब्यूट किया था, फिल्म का नाम 'रेशमा और शेरा' था। उसके बाद अमरीश पूरी ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया था।

हीरो बनने आए थे लेकिन....

AmrishPuri5-khurki.net_अमरीश पुरी से जुड़ी सबसे ज्यादा खास बात तो ये है कि वे भारतीय सिनेमा में हिरो बनने आए थे पर हिरो नहीं बन पाए लेकिन खलनायक ऐसे बने की हर हिरो के सामने बहुत दमदार साबित हुए।

इन फिल्मों ने बनाया कामयाब

amrish-puri-worked-with-ESIC'निंशात', 'मंथन', 'कलयुग' और 'मंडी' कुली, मेरी जंग, नगीना, लोहा, गंगा जमुना सरस्वती, राम लखन, दाता, त्रिदेव, जादूगर, घायल, फूल और कांटे, विश्वात्मा, दामिनी, करण अर्जुन, कोयला जैसी फिल्मों में काम किया और अपनी अदाकारी का जौहर दिखाकर अपना सिक्का जमाने में कामयाब रहे।

इंटरनेशल लेवल पर बनाई पहचान

puri 635212-01-2014-01-49-99Nअमरीश पुरी ने देश से बाहर भी बहुत काम किया, उन्होने इंटरनेशनल फिल्म "गांधी" में "खान" की भूमिका निभाई जिससे उन्होने खूब तारीफ बटोरी,इसके अलावा उन्होने स्टीवन स्पीलबर्ग की "इंडीयाना जोंस" में एक अहम रोल निभा एक अलग पहचान बनाई ।

'मोगैंबो खुश हुआ'

150621154759_amrish_puri_624x351_madhavagasti1987 में शेखर कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में मोगैंबे की भूमिका के जरिए सभी जेहन में छा गए। इस फिल्म का एक संवाद 'मोगैंबो खुश हुआ' आज भी सिनेमा प्रेमियों के जेहन में ताजा है।

क्लीन शेव का राज़

23-1371965558-amrish-puri-pic3फिल्म 'इंडिआना जोंस एंड द टेम्पल ऑफ डूम' के लिए अमरीश पुरी ने अपने बाल शेव कराए थे और लोगों ने उनके अवतार को इतना सराहा की उन्होंने अपनी क्लीन शेव हेड की स्टाइल रख ली।

टोपियों के शौकिन

Actor Amrish Puri is giving pose for a photographअमरीश पुरी को टोपियों का काफी शौक था, उनके घर में आज भी अलग अलग देशों की बहुत सारी टोपियों का संग्रह है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree