Home Bollywood Famous Dwarfs In Films Are Superstar In Acting

फिल्म Zero में शाहरुख तो बन गए बौने लेकिन ये बौने नहीं बन पाए स्टार

दीपाली अग्रवाल, टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Thu, 04 Jan 2018 06:17 PM IST
विज्ञापन
Dwarfs
Dwarfs
विज्ञापन

विस्तार

सुपरस्टार का जलवा ही अलग होता है। वो कुछ भी कर दे लोगों को पसंद आने लगता है। अभी हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जीरो का टीजर रिलीज हुआ। लोगों ने चटकारे ले लेकर इसको एंज्वाय किया। लेकिन क्या आपने कभी उन कलाकारों के बारे में सोचा हैं जो असल जिंदगी में बिना इफेक्ट वाले शाहरुख का जीवन जी रहे हैं। यानी कि उन्हें कुदरत ने कद के सिवाय सब कुछ दिया। अगर आज आप शाहरुख के इस बौने किरदार को पसंद कर रहे हैं तो उन कलाकारों के बारे में भी जान लें जो कम कद की वजब से स्टार बनने से चूक गए। 

लंबाई- 3 फुट

गोस्वामी को ज्यादातर लोग उनके किरदार गबरू की वजह से जानते हैं, जिसे उन्होंने सीरियल श......कोई है में निभाया था । इसके अलावा वो चैनल ‘सब टीवी’ पर प्रसारित हुए सीरियल ‘गुटुर गू’ जैसे लगभग दस सीरियल्स में काम कर चुके हैं । गोस्वामी ने फिल्म जीरो में शाहरुख द्वारा बौने का किरदार निभाने पर कड़ा ऐतराज जाहिर किया है। उनका कहना है कि "शाहरुख और निर्देशक आनंद एल. राय को इस फिल्म के लिए किसी बौने कलाकार को ही चुनना चाहिए था। शाहरुख ने बौना बनकर उनके जैसे कम लंबाई वाले कलाकारों का मजाक उड़ाया है " । बिहार के रहने वाले के के गोस्वामी ने एक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत की है और मुश्किल भरे दिन भी गुजारे हैं । 
 

लंबाई- 2 फुट 0.6 इंच

ज्योति आम्गे, लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस और गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड के अनुसार विश्व की सबसे छोटे कद की जीवित महिला हैं।  ज्योति बिग बॉस सीजन 6 में नजर आ चुकी हैं साथ ही उन्होंने 2014-15 में अमेरिकन हॉरर स्टोरी फ्रीक शो में भी काम किया है । ज्योति का वैक्स स्टैचू सैलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम लोनावला में भी लगा हुआ है । ज्योति के अलावा उनके घर में सभी की लंबाई सामान्य है।  

लंबाई- 3 फुट 6 इंच

जूही को हमने कई सीरियल में काम करते देखा है जिनमें से सबसे प्रमुख हैं बाबा ऐसा वर ढूंढ़ो और 'जोधा अकबर'। 'बाबा ऐसा वर ढूंढ़ो' का रोल भी उन्हें उनकी कम हाईट के चलते ही मिला था । फिलहाल वो ‘एंड टीवी’ पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘बढ़ो बहू’ में ‘छोटो बुआ’ का किरदार निभा रही हैं ।

लंबाई- 3 फुट 6 इंच
 
फारूखी बॉलीवुड के पहले बौने एक्टर के रूप में अपनी पहचान बनी चुके हैं, उन्होंने सागर, ‘चमत्कार, आंटी नंबर 1 और ‘बंटी और बबली सरीखी फिल्मों में काम किया है । यह बॉलीवुड में लिलीपुट के नाम से मशहूर हैं। आजकल वो पर्दे पर तो कम दिखाई देते हैं लेकिन अफवाहों की सुर्खियों में अपनी जगह बना लेते हैं। कुछ लोगों ने दावा किया था लिलिपुट काम नहीं मिलने की वजह से पाई-पाई के मोहताज हो गये थे। लेकिन बाद में यह खबरें गलत साबित हुईं। 

 
लंबाई- दो फुट 6 इंच

गिनीज पकरू के नाम से मशहूर ये मलयाली फिल्मों के एक्टर हैं । इनके नाम दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं जिनमें से एक था मुख्य किरदार निभाने वाले सबसे कम कद के एक्टर का और दूसरा है फिल्म बनाने वाले सबसे कम कद के डायरेक्टर का ।  अजय इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं और उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया है । उन्होंने अपना करियर मिमिक्री आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था जिसके बाद में वो फिल्मों में आ गए । 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree