Home Bollywood Fans Bought Used Items Of Bollywood Celebrities In An Auction

किसी ने खरीदे जूते तो किसी ने तौलिया, ये लोग हैं सेलेब्स के यूज्ड सामान के फैन

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sat, 27 Jan 2018 12:32 PM IST
विज्ञापन
Fans bought used items of bollywood celebrities in an auction
विज्ञापन

विस्तार

लोग बॉलीवुड स्टार्स के फैन तो होते ही हैं साथ ही साथ उनके यूज किये हुए सामान के फैन भी होते हैं। मात्र पहन लेने से इनके जूतों और कपड़ों की कीमत असल कीमत से दुगुनी हो जाती है और ज्यादातर स्टार्स इन्हें नीलाम कर आयी धनराशी को चैरिटी में दे देते हैं।

देखें कौन से हैं वो स्टार्स और उनके सामान जो नीलाम हुए 

लगान में आमिर खान का बैट



कीमत : 1 लाख 56 हजार रुपये

फिल्म लगान में आमिर और उनकी टीम ने जिस बैट से मैच जीता था, उसे पूरी टीम के साइन के साथ नीलाम कर दिया गया था। जिसे एक चैरिटी को दान कर दिया गया।

कीमत : 3 करोड़ रुपये

फिल्म देवदास में माधुरी का गाना 'मार डाला' बहुत फैमस हुआ था। इसमें माधुरी की एक्टिंग तो दमदार थी ही साथ ही उनके लहंगे के भी खूब चर्चे हुए। इस लहंगे को जब नीलाम किया गया था, उस समय इसकी बोली 3 करोड़ लगी थी। 

कीमत : 1 लाख 56 हजार रुपये

शम्मी कपूर अपने अलग अंदाज की वजह से बहुत मशहूर हुए। फिल्म जंगली में उनका पहना हुआ स्कार्फ 1 लाख 56 हजार में नीलाम हुआ था। 
कीमत : 1 लाख 42 हजार रुपये

'एक बार जो जाए जवानी फिर न आए' ये गाना बच्चे बच्चे की जुवान पर था और उसने सबने सलमान वाला स्टेप भी खूब किया। लेकिन जिस तौलिए को उन्होंने इस गाने में यूज किया था, वह 1 लाख 42 हजार रूपए में बिकी थी। इस रकम को एनजीओ में दान कर दिया गया था।

कीमत : 2.5 लाख रुपये

UNICEF के save girls कैंपेन के लिए प्रियंका ने अपने हील्स को नीलाम किया था।

कीमत : 96 हजार रुपये

फिल्म में फारुख शेख ने जो अंगूठी पहनी थी, उसे नीलाम कर दिया गया था। फारुख एक शानदार अभिनेता हैं।

कीमत : 80 हजार रुपये

गाना 'धक-धक करने लगा' में माधुरी ने जो साड़ी पहनी है उनकी कीमत 80 हजार लगायी गयी थी।

कीमत : 88 हजार रुपये

स्कार्फ की ही तरह फिल्म जंगली में शम्मी कपूर ने जो जैकेट पहना था उसकी भी नीलामी कर दी गयी थी।


कीमत : 4 लाख

देवानंद ने अपनी साइन की हुई 45 Black and White तस्वीरों की नीलामी की थी।

फिल्म में अनुष्का और रणबीर के पहने गए कपड़ों की नीलामी की गयी थी जिससे कश्मीर बाढ़ पीड़ितों की मदद की गयी।

करीना की इस साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने डिजायन किया था और, इसे नीलाम करके पैसे चैरिटी को दे दिए गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree